सलमान खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Salman Khan Balcony Tradition: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का जन्मदिन उनके फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता। हर साल 27 दिसंबर को मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हजारों की संख्या में फैंस जमा होते हैं, सिर्फ अपने चहेते स्टार की एक झलक पाने के लिए। सलमान भी अपने इस खास दिन पर घर की बालकनी में आकर फैंस का अभिवादन करते रहे हैं, जो अब एक परंपरा बन चुकी है।
सलमान खान का बालकनी में आकर हाथ हिलाना उनके जन्मदिन का सबसे खास पल माना जाता है। इस दौरान फैंस “भाईजान… भाईजान” के नारों से माहौल को जश्न में बदल देते हैं। सोशल मीडिया पर हर साल इस पल के वीडियो और तस्वीरें वायरल होती हैं। इस बार भी फैंस शनिवार को उसी उम्मीद के साथ गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर इंतजार करते नजर आ रहे हैं।
हालांकि, इस बार सलमान खान के जन्मदिन को लेकर कुछ चिंताजनक खबरें भी सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षा कारणों से सलमान खान इस साल बालकनी में आकर बर्थडे सेलिब्रेट नहीं कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में मिली धमकियों और सुरक्षा अलर्ट के चलते यह फैसला लिया जा सकता है।
सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था पहले से ज्यादा सख्त कर दी गई है। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और आसपास के इलाके पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। बिना अनुमति किसी भी तरह की भीड़ को इकट्ठा होने से रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
अगर सलमान खान इस बार बालकनी में नहीं आते हैं, तो यह उनके फैंस के लिए बड़ी निराशा हो सकती है। सोशल मीडिया पर कई फैंस पहले ही अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि भाईजान सुरक्षित तरीके से ही सही, लेकिन फैंस को निराश न करें।
ये भी पढ़ें- मलेशिया में जन नायकन का ऑडियो लॉन्च, थलपति तिरुविजा में दिखा विजय का जलवा, पूजा हेगड़े भी रहीं मौजूद
हालांकि, सलमान खान हमेशा अपने फैंस की भावनाओं का सम्मान करते आए हैं, लेकिन मौजूदा हालात में उनकी सुरक्षा सबसे अहम है। अगर वह इस बार बालकनी में नजर नहीं आते हैं, तो माना जा रहा है कि यह फैसला पूरी तरह सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया होगा।