जून 2026 में रिलीज होगी सलमान खान की वॉर फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान', दिसंबर तक पूरी होगी शूटिंग
Salman Khan Battle Of Galwan Release Date: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की आगामी वॉर फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle of Galwan) का इंतजार कर रहे फैंस के लिए रिलीज डेट पर बड़ा अपडेट सामने आया है। पहले मेकर्स इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को अगले साल जनवरी में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के मौके पर रिलीज करने की योजना बना रहे थे, लेकिन फिल्म का काम पूरा न होने के कारण अब यह संभव नहीं है।
अब सलमान खान की इस वॉर फिल्म को अगले साल जून 2026 में थिएटर्स में उतारे जाने की तैयारी की जा रही है।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘बैटल ऑफ गलवान‘ को लेकर सूत्रों ने बताया है, “शूटिंग सितंबर में लद्दाख में शुरू हुई थी और फिल्म का एक बड़ा हिस्सा शूट हो चुका है। टीम ने पहले ही कुछ अहम चुनौतियों से भरे और एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर ली है।” सूत्रों ने आगे बताया कि शूटिंग दिसंबर में पूरी हो जाएगी, जिसके बाद निर्देशक अपूर्व लाखिया पूरी तरह से पोस्ट-प्रोडक्शन पर फोकस करेंगे।
ये भी पढ़ें- 8 साल में बनी पहली फिल्म हुई फ्लॉप, फिर अजय देवगन संग चमकी किस्मत, जानें एक्ट्रेस के अनसुने किस्से
रिपोर्ट में लिखा गया है कि जनवरी में रिलीज अब मुमकिन नहीं होगी, लेकिन जून 2026 में रिलीज पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। हालाँकि, टीम अगले साल जुलाई और अगस्त के महीनों में भी कोई अच्छी रिलीज डेट देख रही है।
सलमान खान का जन्मदिन 27 दिसंबर को है और रिपोर्ट्स की माने तो इस मौके पर फैंस को बड़ा तोहफा मिल सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘बैटल ऑफ गलवान’ का पहला टीजर रिलीज किया जा सकता है।
अपूर्व लाखिया के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म शिव अरूर और राहुल सिंह की किताब ‘इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3’ (2022) के एक चैप्टर पर आधारित है, जो गलवान घाटी की झड़प पर केंद्रित है। इस फिल्म में सलमान खान कर्नल बिक्कुमल्ला संतोष बाबू की भूमिका में नजर आएँगे। उनके साथ चित्रांगदा सिंह बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी। ‘बैटल ऑफ गलवान’ को सलमा खान अपने प्रोडक्शन हाउस (SKF Productions) के बैनर तले बना रही हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन के कैमियो होने की भी खबरें हैं, हालाँकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।