सलमान खान को मिली मारने की धमकी
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर से मारने की धमकी मिली है। हर बार की तरह इस बार भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया है। सलमान खान को धमकी देने वाले ने उनसे पांच करोड़ रुपये की मांग की है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धमकी वाला यह संदेश मुंबई पुलिस की हेल्पलाइन पर आया है और एक अधिकारी को आधी रात के समय यह संदेश दिखा।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि धमकी देने वाले ने व्यक्ति ने दावा किया कि वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। संदेश में कहा गया है कि सलमान खान को अगर जिंदा रहना है तो उसे हमारे यानी बिश्नोई समाज मंदिर में आकर माफी मांगनी चाहिए या पांच करोड़ रुपये देने चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करता है तो हम उसे मार देंगे, हमारा गैंग अब भी सक्रिय है।
ये भी पढ़ें- अथिया शेट्टी के 32वें जन्मदिन पर जानें एक्ट्रेस के बारे में अनसुनी बातें
सूत्रों ने कहा कि पुलिस धमकी देने वाले का पता लगा रही है और उसने सलमान खान के लिए सुरक्षा बंदोबस्त मजबूत कर दिया है। लॉरेंस बिश्नोई हत्या के प्रयास, रंगदारी समेत विभिन्न आरोपों में जेल में बंद है। कुछ दिन पहले भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। इस मामले में पुलिस ने नोएडा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।
हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश ने बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा कि सलमान समुदाय के नेताओं से मिलने के लिए एक खाली चेकबुक लेकर आए और उनसे कहा कि वह मामले को खत्म करने के बदले जो कीमत चाहें, उसे भर दें। अगर हमें पैसे चाहिए होते, तो हम इसे स्वीकार कर लेते। रमेश ने कहा यह मुद्दा विचारधारा पर आधारित था। पैसे पर नहीं। हमारा खून खौल रहा था, जिस वक्त सलमान के पिता सलीम खान ने कहा था कि हम लॉरेंस पैसे के लिए उनके बेटे को निशाना बना रहे हैं।
जोधपुर में साल 1998 में काले हिरण की शिकायत की घटना हुई थी जब सलमान खान वहां फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के लिए गए थे। उनके साथ अन्य सेलिब्रिटी पर भी मामला दर्ज किया गया था, जिसमें सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठारी शामिल थे, जो फिल्म में उनके सह-कलाकार थे। यह मामला 25 साल से चल रहा है। सलमान खान फिलहाल दोषी करार दिए जाने के बाद जमानत पर बाहर है।