सैयारा मूवी की पहली पसंद टीवी एक्टर्स ईशा मालवीय (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
A Famous Tv Actress, First Choice Of Saiyaara: आशिकी-2 के बाद एक बार फिर निर्देशक मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म सैयारा (Saiyaara) ने सफलता के सारे रिकार्ड तोड़ डाले हैं। अपनी शानदार कहानी और गानों से हर किसी का दिल फिल्म ने जीत लिया है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की कमाल की रोमांटिक कमेस्ट्री व एक्टिंग के ने हर किसी को इंप्रेस करके रख दिया है। खासतौर पर अनीत ने वाणी बत्रा के भूमिका में जबरदस्त तरीके से दर्शकों को अपना कायल बनाया है। पर आपको बता दें कि सैयारा के लिए मेकर्स की पहली पसंद अनीत पड्डा नहीं थीं। जानकारी के अनुसार अनीत से पहले इस मूवी का ऑफर अभी के समय की एक फेमस टीवी एक्ट्रेस को दिया गया था, जो सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं। आइए जानें कौन था वो फेमस टेलीविजन चेहरा-
सैयारा को बीती 18 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड तोड़ परमॉरमेंस दी है। मूवी में अपने एक्टिंग के दमपर अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपने काम से हर किसी का दिल जीत लिया है।
लेकिन इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है कि, सैयारा के लिए अनीत को पहले नहीं चुना गया था। यह बात टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार बताई जा रही है। अनीत से पहले ये फिल्म टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय को ऑफर हुई थीं।
जी हां, वही ईशा जिन्होंने सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में अपनी खास जगह बनाकर घर-घर में अपनी पहचान बना ली थी। इसके अलावा बतौर एक्ट्रेस वह उड़ारियां जैसे कई पॉपुलर टीवी शोज का हिस्सा रही हैं।
ईशा ने बहुत कम उम्र में सफलता के ऊंचे पायदान पर अपने कदम बढ़ा लिए हैं। लेकिन, किसी कारणवश वह सैयारा की वाणी बत्रा नहीं बन पाई और बाद में अनीत पड्डा की झोली में ये रोल गया। जिसने सारे रिकार्ड तोड़ डाले।
यह भी पढ़ें:मोहित सूरी ने ‘सैयारा’ की सक्सेस पर की खुलकर बात, बताया क्यों नहीं मिल रहे थे आशिकी 2 के लिए सिंगर्स
सैयारा की सफलता और अनीत की जबरदस्त एक्टिंग ने उन्हें रातों रात नेशनल क्रश बना दिया है। यह माना जा रहा है कि, अनीत पड्डा बॉलीवुड की अगली सुपरस्टार भी बन सकती हैं। रिलीज के बाद से अबतक 25 दिनों में फिल्म ने 320 करोड़ से ज्यादा का नेट कलेक्शन कर लिया है।
इतना ही नहीं ग्लोबली ये मूवी 500 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी है। सबसे ज्यादा कमाई की वजह से, डेब्युडांट के लिए सबसे अधिक कारोबार करने वाली सैयारा पहली फिल्म बन चुकी है।