सैयारा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Saiyaara On Ott: बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म सैयारा पिछले हफ्ते यानी 18 जुलाई 2025 को दुनियाभर में रिलीज हुई है और तब से लेकर अबतक लगातार फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए सात दिन से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन अब भी सैयारा जबरदस्त कमाई कर रही है।
हालांकि, जहां एक तरफ फिल्म सिनेमाघरों में इतिहास रच रही है, तो वहीं कुछ फैंस को इसकी ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन अब सैयारा के ओटीटी फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है।
दरअसल, जो फिल्में थिएटर रिलीज के चार से आठ हफ्ते बाद ओटीटी पर आ जाती थी उसमें अब देरी हो रही है। लेकिन अब निर्माता इसके लिए एक नया ट्रेंड फॉलो करने की बात कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म अब तीन महीने बाद ओटीटी पर रिलीज होगी क्योंकि मेकर्स फिल्म से बनी हाइप को अच्छे से पेश करना चाहते हैं।
रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म निर्माता रिलीज की तारीख को दिवाली के आसपास आगे बढ़ाने के लिए बातचीत कर रहे हैं। इस हिसाब से सैयारा अब तीन हफ्ते बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। मात्र 40 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 170 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। ग्लोबली फिल्म का कलेक्शन 250 करोड़ पहुंच गया है। सैयारा अब अक्तूबर के महीने में दीवाली वीकेंड पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- ‘सुशांत की तरह मुझे भी मार देंगे’, सदमे में तनुश्री दत्ता; किससे एक्ट्रेस को डर
आपको बता दें, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शुरुआत की, जो रोमांस जॉनर की किसी भी फिल्म के लिए पहले दिन की सबसे अधिक कमाई थी। वहीं इस फिल्म से चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे ने बॉलीवुड डेब्यू किया। उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित किया और जल्द ही सबके फेवरेट बन गए।
दूसरी तरफ, अनीत पड्डा ने इससे पहले सलाम वेंकी में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वो वेब सीरीज बिग गर्ल्स डोंट क्राई का हिस्सा थीं। लेकिन अनीत ने भी सैयारा फिल्म से एक लीड एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू किया है।