अनीत पड्डा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Aneet Padda Upcoming Project: मोहित सूरी की फिल्म सैयारा से रातोंरात स्टार बनीं एक्ट्रेस अनीत पड्डा अब सुर्खियों में आ गई हैं। फैंस से लेकर सेलेब्स तक एक्ट्रेस की एक्टिंग की खूब सराहना कर रहे हैं। दरअसल, सैयारा में एक्ट्रेस ने अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे के साथ इश्क फरमाया हैं।
हालांकि, इस फिल्म में दोनों की कैमिस्ट्री को बहुत पसंद किया जा रहा है। ऐसे में अब अनीत पड्डा के अगले प्रोजेक्ट्स को लेकर भी खबरें आनी शुरू हो गई हैं। तो चलिए जानते हौैं इसके बारे में…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनीत पड्डा जल्द ही ओटीटी पर नजर आने वाली हैं। जिसका नाम न्याय बताया जा रहा है। साथ ही इसका निर्देशन नित्या मेहरा और उनके पति करण कपाड़िया मिलकर कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि अनीत वाईआरएफ के बड़े पर्दे की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। लेकिन खास बात ये है कि सैयारा से पहले ही न्याय की शूटिंग हो चुकी थी और यह सीरीज सच्ची घटनाओं पर आधारित होगी। जिसमें अनीत पड्डा के अलावा फातिमा सना शेख और अर्जुन माथुर भी नजर आने वाले हैं।
अनीत पड्डा ने सैयारा में अहान पांडे के साथ वाणी बत्रा का किरदार निभाया, जो एक शांत स्वभाव की लड़की होती है। दूसरी तरफ, एक्ट्रेस न्याय में 17 साल की लड़की का रोल निभा रही हैं, जो आध्यात्मिक गुरु द्वारा यौन उत्पीड़न का शिकार होने के बाद खुद के न्याय की तलाश में रहती है।
ये भी पढ़ें- 160 बच्चों की मां हैं ये एक्ट्रेस, ‘कुर्बान’ से बनाई पहचान, विवादों से भी नाता
आपको बता दें, नित्या मेहरा और उनके पति करण कपाड़िया एक जाने-माने फिल्ममेकर हैं। उन्होंने ‘बार-बार देखो’ और ‘मेड इन हेवन’ से जैसे फिल्मों का निर्देशन किया हैं। हालांकि, बीते साल अमेजन प्राइम वीडियो पर आई वेब सीरीज के बाद ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ के साथ एक्ट्रेस का ये दूसरा प्रोजेक्ट है। इस शो में अर्जुन माथुर, मोहम्मद जीशान अय्यूब, रघुबीर यादव और राजेश शर्मा जैसे कलाकार नजर आए थे।
इन सबके बीच अगर सैयारा की बात करें, तो इस फिल्म से अहान पांडे ने डेब्यू किया है और इसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। फिल्म रिलीज के बाद से जबरदस्त कमाई कर रही है और अबतक 245 करोड़ रुयये का कलेक्शन कर चुकी है।