सैयारा ने तोड़ा आमिर खान की सितारे जमीन पर का रिकॉर्ड
Saiyaara Collection: अहान पांडे‑अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ ने बॉक्स‑ऑफिस पर रफ़्तार पकड़ ली है और रिलीज के केवल सात दिनों में जिस तरह से फ़िल्म ने रिकॉर्ड्स तोड़े हैं, उसने ट्रेड पंडितों को भी हैरान कर दिया है। मोहित सूरी के निर्देशन और यशराज फ़िल्म्स के बैनर तले बनी इस रोमांटिक ड्रामा को शुरुआती अनुमान 8–10 करोड़ की ओपनिंग के थे, लेकिन पहले ही दिन 22 करोड़ रुपये जुटाकर फ़िल्म ने सभी पूर्वानुमानों को ध्वस्त कर दिया।
फ़िल्म ने शुक्रवार को 22 करोड़ की कमाई के बाद शनिवार को 26.35 करोड़ और रविवार को 36.24 करोड़ का शानदार उछाल दर्ज किया। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार वीकेंड का कुल संग्रह 84.59 करोड़ रहा, जो किसी नए चेहरे वाली हिंदी फ़िल्म के लिए असाधारण है। चौथे और पांचवें दिन का कलेक्शन क्रमशः 24.25 करोड़ और 25 करोड़ रहा, यानी ‘मंडे टेस्ट’ के बावजूद ग्राफ में गिरावट के बजाय स्थिरता देखने को मिली।
बुधवार को 22 करोड़ कमाकर फ़िल्म का 6‑दिवसीय नेट टोटल 155.75 करोड़ हो गया। गुरुवार सुबह 10:20 बजे तक के आँकड़ों के आधार पर सातवें दिन का अनुमानित कलेक्शन 18.75 करोड़ रहा, जिससे पहले सप्ताह का घरेलू नेट 174.5 करोड़ पर पहुँच गया। महज़ 60 करोड़ के बजट में बनी फ़िल्म ने अपनी लागत लगभग तीन गुना वसूल कर ली है; ओवरसीज़ ग्रॉस मिलाकर वर्ल्डवाइड कलेक्शन 225 करोड़ पार कर चुका है।
‘सैयारा’ ने आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ को पीछे छोड़ते हुए 2025 की अब तक की चौथी सर्वाधिक कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्म का तमगा हासिल कर लिया है। इसी के साथ फ़िल्म ने अक्षय कुमार‑स्टारर ‘स्काई फ़ोर्स’ और रणबीर कपूर की ‘शमशेरा’ को भी पलक झपकते पछाड़ दिया। अगला पड़ाव अजय देवगन की ‘रेड 2’ है, जिसका लाइफ़टाइम नेट 179.3 करोड़ है। ट्रेड विशेषज्ञों का मानना है कि सप्ताहांत आते‑आते यह आंकड़ा भी पार हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- सोहा अली खान तीन महीने से पी रही हैं खाली पेट कद्दू का जूस, बताया हेल्थ सीक्रेट
दूसरे सप्ताह में ‘सैयारा’ के पास भिड़ंत के लिए कोई बड़ी हिंदी रिलीज़ नहीं है; सिर्फ़ हॉलीवुड की ‘डेडपूल & वूल्वरिन’ 31 जुलाई को आ रही है, जिसका प्रभाव मेट्रो सर्किट तक सीमित रह सकता है। ट्रेड पंडित मान रहे हैं कि यदि ट्रेंड जारी रहा तो फ़िल्म आराम से 225‑230 करोड़ नेट के आसपास रुक सकती है और सुपर‑हिट से ब्लॉकबस्टर कैटेगरी में प्रवेश कर जाएगी।