सुरक्षा के नाम पर सैफ अली खान को मिले 2 पुलिस कांस्टेबल
मुंबई: सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। परिवार की तरफ से रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी से सुरक्षा के लिए प्राइवेट टीम हायर की गई है। लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि उन्हें पुलिस की तरफ से भी अस्थाई सुरक्षा प्रदान की गई है। इसके तहत उनकी सुरक्षा में पुलिस के दो कांस्टेबल तैनात रहेंगे। पुलिस का कहना है कि सैफ को फिलहाल कोई खतरा नहीं है। इसलिए उनके लिए दो पुलिस कांस्टेबल मुहैया कराए गए हैं। जो घर से बाहर जाते समय उनकी सेफ्टी का ध्यान रखेंगे।
पुलिस ने जानकारी दी है कि बांद्रा के उस इलाके में पुलिस के पेट्रोलिंग की व्यवस्था को बढ़ाया गया है जहां सैफ अली खान का घर मौजूद है। इतना ही नहीं पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई है कि वह इलाके के लोगों को भी इस तरह की घटना के लिए जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। 15 जनवरी की रात बांद्रा वेस्ट इलाके में मौजूद सतगुरु शरण नाम के अपार्टमेंट में सैफ अली खान के घर में एक चोर घुस गया था। जिसने चोरी की कोशिश की और सैफ अली खान पर हमला भी किया। इसके बाद घायल अवस्था में सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके रीढ़ की हड्डी के पास से चाकू के टुकड़े को निकाला गया। सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और वह घर पर बेड रेस्ट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान जा रही हैं राखी सावंत, यूजर्स बोले- वहीं रहना वापस मत आना
सैफ अली खान की परिवार की तरफ से सुरक्षा के लिए रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी से एक प्राइवेट टीम हायर की गई है। सैफ अली खान की सुरक्षा को लेकर एक मंत्री ने बयान दिया था की जरूरत पड़ी तो उन्हें सरकार की तरफ से सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। इसी को लेकर अब बहस से शुरू हो गई है। दो कांस्टेबल की तैनाती को सैफ अली खान की सुरक्षा के मजाक के तौर पर देखा जा रहा है। अब देखना यह होगा कि उन्हें सरकार की तरफ से सुरक्षा प्रदान की जाती है या नहीं।