खतरे की वजह से टल गया सैफ अली खान का अस्पताल से डिस्चार्ज
मुंबई: सैफ अली खान 20 जनवरी को अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले थे, लेकिन उन्हें अस्पताल की तरफ से छुट्टी नहीं दी गई है। उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ होने में लंबा वक्त लग सकता है। इसी बीच घर पर उन्हें कंप्लीट बेड रेस्ट की सलाह के साथ डिस्चार्ज किया जाने वाला था, लेकिन चिकित्सकों को अब भी शंका है कि घर जाने के बाद उनका इंफेक्शन बढ़ सकता है। ऐसे में उनके संभावित डिस्चार्ज को टाल दिया गया है। मतलब साफ है कि सैफ अली खान को अस्पताल से आज छुट्टी नहीं मिल रही है। जब तक चिकित्सा यह निश्चित नहीं कर लेते कि घर पर जाने के बाद उनका इंफेक्शन नहीं बढ़ेगा, तब तक उन्हें अस्पताल में ही रहना होगा।
मुंबई के बांद्रा स्थित सैफ अली खान के घर पर चोरी के इरादे से आए एक चोर ने पहले उनके घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। इसी बीच घर के हाउस हेल्प ने जब उसे देख लिया और जब वह चिल्लाई तो सैफ अली खान भी मौके पर पहुंच गए। सैफ अली खान और चोर के बीच लड़ाई हुई और इसी में सैफ अली खान जख्मी हो गए थे। हमलावर ने सैफ अली खान पर एक के बाद एक कई वार किए थे। इसके बाद उनको घायल अवस्था में लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उनका इलाज चला और अब वह पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं। लेकिन जख्म भरने में अभी काफी वक्त लगेगा।
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर के साथ फिर काम करने की जताई इच्छा, बोलीं- वामपंथी विचार…
मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि सोमवार 20 जनवरी को सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी और वह घर जाकर बेड रेस्ट कर सकेंगे। लेकिन अब ई टाइम्स की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टर नीरज उत्तमानी ने कंफर्म किया है कि सैफ को आज डिस्चार्ज नहीं किया जा रहा है। क्योंकि अभी उनके ठीक होने में और समय लगेगा। घर पर जाने के बाद इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है और इसी संभावित खतरे को टालने के लिए चिकित्सकों की टीम ने अभी कुछ दिन और उनको अस्पताल में रखने का निर्णय लिया है।