सैफ अली खान मामले में दुर्ग से एक और आरोपी पकड़ा (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमला मामले पर लगातार मुंबई पुलिस जांच में जुटी है। इस घटना में जांच के लिए पुलिस की 35 टीम बनाई गई है। इस बीच अब केस में एक नया अपडेट सामने आया है कि एक्टर पर हमलावर का एक और संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से पकड़ा गया है।
दरअसल, यह संदिग्ध आरोपी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में मुंबई से सफर कर रहा था और दुर्ग रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने उसे पकड़ लिया है। हालांकि, संदिग्ध का नाम आकाश बताया जा रहा है और आरोपी की पहचान मुंबई पुलिस के भेजे गए फोटो के आधार पर की गई है।
आपको बता दें, जुहू पुलिस स्टेशन को सूचना मिली थी कि सैफ अली खान पर हमले मामले का एक संदिग्ध ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा है। इसके बाद मुंबई पुलिस ने संदिग्ध की फोटो भेजी। उस वक्त ट्रेन गोंदिया और राजनांदगांव स्टेशन के बीच में थी, लेकिन संदिग्ध को राजनांदगांव स्टेशन पर नहीं पकड़ा जा सका। फिर दुर्ग स्टेशन पर दो टीमों का गठन किया गया और ट्रेन के दुर्ग पहुंचने पर सामने के जनरल डिब्बा में संदिग्ध को निरीक्षक एसके सिन्हा, सिपाही श्रीराम मीणा और महिला सिपाही निर्मला ने उसे पकड़ा।
वहीं संदिग्ध व्यक्ति की फोटो मुंबई पुलिस को भेजी गई। जिसके बाद उसकी पुष्टि की गई कि वह वही व्यक्ति है। इसके बाद संदिग्ध को आरपीएफ पोस्ट दुर्ग लाया गया, जहां वीडियो कॉल के माध्यम से मुंबई पुलिस अधिकारियों से बातचीत करवाई गई। इस दौरान दुर्ग आरपीएफ टीआई एसके सिन्हा ने बताया कि मुंबई पुलिस देर रात तक यहां पहुंच सकती है और यह संदिग्ध ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में सफर कर रहा था।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हालांकि, दुर्ग आरपीएफ ने संदिग्ध आरोपी को अपनी कस्टडी में रखा हुआ है। मुंबई पुलिस दुर्ग आ रही है। इसके बाद वह मामले की पूछताछ करेगी और यह ट्रेन दोपहर करीब 1:30 बजे दुर्ग पहुंची थी। संदिग्ध जनरल डिब्बे में बैठा हुआ था। एसके सिन्हा ने बताया कि संदेही की पहचान मुंबई पुलिस के भेजे गए फोटो के आधार पर की गई। लेकिन संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि संदिग्ध हमलावर है या नहीं इसकी पुष्टि मुंबई पुलिस करेगी। बता दें, संदिग्ध ने अपने बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।