सैफ अली खान अटैक मामले में गिरफ्तार शहजाद नहीं है असली हमलावर! फोरेंसिक जांच में चौकाने वाला खुलासा
मुंबई: सैफ अली खान अटैक मामले में मुंबई पुलिस की खूब फजीहत हुई। 30 घंटे तक पुलिस के हाथ खाली थे। अब एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। फोरेंसिक जांच में यह पता चला है कि सीसीटीवी फुटेज में जो शख्स दिख रहा है और पुलिस ने जिसे गिरफ्तार किया है दोनों अलग-अलग शख्स हैं। मतलब मुंबई पुलिस ने जिस शहजाद को गिरफ्तार किया है, इस दावे के मुताबिक वह असली हमलावर नहीं है। तो यह यकीनन पुलिस के लिए बड़ी चिंता का विषय और उनके असफलता की दास्तान बन सकता है। क्योंकि सैफ अली खान पर हुए हमले को 7 दिन बीत चुके हैं। लेकिन अभी पुलिस का हाथ खाली है!
15 जनवरी की देर रात सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर एक शख्स ने लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया और सैफ अली खान पर हमला कर फरार हो गया। पुलिस ने तीन गिरफ्तारियां की आखिरकार पुलिस ने शहजाद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया, जो बांग्लादेशी नागरिक है और पुलिस ने कहा कि यही असली हमलावर है। लेकिन अब फॉरेंसिक लैब की जांच रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे शख्स और गिरफ्तार किए गए शख्स के अलग-अलग होने की जानकारी सामने आई है, तो ऐसे में यह पुलिस के लिए बहुत बड़ा सवाल बन सकता है।
ये भी पढ़ें- सलमान खान से करीना कपूर तक सेट पर लेट पहुंचने वाले एक्टर…
फॉरेंसिक लैब की जांच में यह सामने आया है कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे व्यक्ति की शारीरिक बनावट, हाइट और चेहरा गिरफ्तार किए गए आरोपी से बिल्कुल अलग है। इससे एक बात साफ हो जाती है कि पुलिस की गिरफ्त में मौजूद संदिग्ध सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स बिल्कुल नहीं है। इस नए खुलासे के बाद पुलिस ने अपनी जांच और भी तेज कर दी है। लेकिन पुलिस को यह सुनिश्चित करना होगा कि सैफ अली खान हमले मामले में उनकी जांच अभी कहां तक पहुंची है। कहीं ऐसा ना हो कि यह मामला एक अनसुलझी पहले बन कर रह जाए और मुंबई पुलिस जो दुनिया भर में पहचानी जाती है उसके सर बदनामी का सेहरा बंध जाए।