मुंबई: दिवाली सभी के लिए खास होती है। चाहे फिल्मी सितारें हो या फिर टीवी के कलाकार या फिर आम इंसान, हर कोई दिवाली के मौके पर कुछ ना कुछ नई चीज अपने घर जरूर लाता है। यह मौका न सिर्फ खुशियां मनाने का होता है बल्कि साल भर के लिए इस मौके को यादगार बनाना हर किसी की कोशिश होती है। दिवाली की शुरुआत हो गई है धनतेरस के मौके पर टीवी के सितारे घरेलू सामान खरीदते हुए नजर आए हैं। किसी ने सोना तो किसी ने टीवी की खरीदारी की और किसी ने शेयर बाजार में इन्वेस्ट किया।
टीवी की सबसे चर्चित जोड़ियां में से एक रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला अपनी बेटियों के साथ शॉपिंग के लिए निकले और इस दौरान उन्होंने बेटियों के लिए सोने की खरीदारी की है। अनुपम सीरियल के वनराज भाटिया यानी सुधांशु पांडे हर साल धनतेरस को कुछ न कुछ चीज खरीदने हैं, उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए यह बताया था कि वह इस साल भी कुछ खरीदने की योजना बना रहे हैं। हालांकि कई बार वह दिवाली के मौके पर सोना और चांदी खरीद चुके हैं।
ये भी पढ़ें- रानी चटर्जी को पार्लर में काम करते देख हैरान हुए फैंस…
टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में नजर आने वाली पूजा बनर्जी का कहना है कि वह 14 साल से खासतौर पर दिवाली के दिन ही निवेश करती हैं। इस दौरान वह सोना-चांदी और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने बेटी के लिए इयररिंग्स खरीदने की बात कही है।
टीवी एक्टर आदित्य देशमुख ने बताया, हम हर साल धनतेरस पर सोना खरीदते हैं। कुछ साल पहले मैंने कार खरीदी थी। इस साल मैं अपनी मां के लिए सोने के कंगन खरीदने की प्लानिंग कर रहा हूं। ये एक परंपरा है, जिसे हम कई साल से फॉलो कर रहे हैं।
टीवी एक्ट्रेस अपरा मेहता ने कहा, आमतौर पर हम सोने की चीजें खरीदते हैं, लेकिन इस बार हम ऐसा नहीं करेंगे। इसका कारण यह है कि मैंने हाल ही में अपना नया घर बनवाया है और मुझे लगता है कि यह अपने आप में एक निवेश है। मुझे उम्मीद है कि यह घर आपको खुश करेगा।