रुबीना दिलैक ने किया था अभिनव शुक्ला को प्रपोज
Rubina Dilaik proposed to Abhinav Shukla: कलर्स टीवी पर जल्द ही एक अनोखा और मनोरंजक रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ जोड़ियों का रियलिटी चेक शुरू होने जा रहा है। इस शो को लेकर दर्शकों के बीच खासा उत्साह है क्योंकि इसमें टीवी इंडस्ट्री के कुछ फेमस कपल्स अपनी रियल लाइफ के अनुभवों को शेयर करेंगे। शो के पहले एपिसोड में दर्शकों को बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला की दिलचस्प लव स्टोरी सुनने को मिलेगी।
रुबीना दिलैक ने शो के प्रीमियर एपिसोड में खुलासा किया कि उन्होंने ही सबसे पहले अभिनव को प्रपोज किया था, लेकिन अभिनव ने इस प्रपोजल का जवाब देने में पूरे 9 महीने का समय लगा दिया। रुबीना ने मुस्कुराते हुए कहा कि नए साल के पहले दिन, जब मैं शॉवर से बाहर निकली तो मैंने अभिनव से कहा कि मैं तुम्हारे साथ बूढ़ी होना चाहती हूं। रुबीना दिलैक ने बस इतना कहा कि शुक्रिया और नौ महीने बाद उन्होंने कहा कि मैं भी। यह सुनकर सेट पर मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
रुबीना दिलैक ने यह भी बताया कि वह और अभिनव कितने अलग किस्म के इंसान हैं। रुबीना दिलैक ने आगे कहा कि हम दोनों बिल्कुल अलग हैं। मैं इमोशनल और क्रिएटिव हूं, जबकि अभिनव लॉजिक और साइंस में यकीन रखते हैं। लेकिन शायद यही फर्क हमें एक-दूसरे के करीब लाता है। हमारा सबसे बड़ा पंगा हमारी सोच में फर्क है, लेकिन हम एक-दूसरे को समझते हैं और वहीं हमारी ताकत है।
ये भी पढ़ें- विदेश से आईं एली अवराम, दिल में बसाया बॉलीवुड, अपने हौसले से हासिल किया मुकाम
गौरतलब है कि रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने 21 जून 2018 को शादी की थी। पिछले साल उन्होंने जुड़वा बेटियों जीवदा और इधा का स्वागत किया। सोशल मीडिया पर रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला अपनी फैमिली लाइफ की झलकियां अक्सर साझा करते रहते हैं। ‘पति पत्नी और पंगा’ शो को सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी होस्ट करेंगे। इसमें सेलेब्रिटी जोड़ियां रिश्तों की चुनौतियों और आपसी समझ को दिलचस्प खेलों और खुलासों के जरिए दर्शकों के सामने पेश करेंगी। यह शो 2 अगस्त से रात 9:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा।