Rubina Dilaik Pregnant Again After Twins Baby: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। जुड़वा बेटियों ईधा और जीवा की मां बनने के बाद अब रुबीना ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसने फैंस को चौंका दिया है। इस वीडियो में रुबीना ने बेहद शांत अंदाज में कैमरे के सामने आकर लंबी सांस ली और फिर सिर्फ इतना कहा, “मैं प्रेग्नेंट हूं।” इसके बाद उन्होंने कुछ भी नहीं कहा, लेकिन उनके ये शब्द सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए।
इस वीडियो के बाद रुबीना दिलैक ने एक और पोस्ट शेयर की, जिसने चर्चाओं को और हवा दे दी। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “अगर कुछ वैसा नहीं हुआ जैसा आप चाहते थे, तो यकीन मानिए वो उससे भी बेहतर होगा जैसा आपने सोचा था। भगवान के प्लान की यही खूबसूरती है।” इस कैप्शन को फैंस रुबीना के वीडियो से जोड़कर देख रहे हैं और अलग-अलग कयास लगा रहे हैं।
वीडियो में रुबीना दिलैक मैरून रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं। उन्होंने मिनिमल मेकअप किया हुआ है और गले में एक एलिगेंट नेकलेस पहना है। सिंपल लुक में भी रुबीना बेहद खूबसूरत और कॉन्फिडेंट दिख रही हैं। उनका शांत और गंभीर अंदाज फैंस का ध्यान खींच रहा है।
गौरतलब है कि रुबीना दिलैक ने जून 2018 में एक्टर अभिनव शुक्ला से शादी की थी। शादी के करीब पांच साल बाद दोनों ने जुड़वा बेटियों ईधा और जीवा का स्वागत किया था। रुबीना और अभिनव अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर हमेशा काफी ओपन रहे हैं। दोनों ने रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में साथ हिस्सा लिया था और इस शो के विनर भी बने थे, जबकि देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी फर्स्ट रनर-अप रहे थे।
ये भी पढ़ें- अजित पवार से सौंदर्या तक, इन हस्तियों के लिए ‘काल’ बना विमान हादसा, जब शोक में डूबा पूरा देश
रुबीना दिलैक के करियर की बात करें तो उन्हें टीवी शो ‘छोटी बहू’ से घर-घर पहचान मिली थी। इसके बाद ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’, ‘जिनी और जूजू’ जैसे शोज में भी वह नजर आईं। रुबीना ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भी हिस्सा लिया था, जहां वह पति अभिनव शुक्ला के साथ आई थीं। शो के दौरान उन्होंने अपने रिश्ते की मुश्किलों के बारे में खुलकर बात की थी और बताया था कि कैसे बिग बॉस के घर में साथ रहने से उनका रिश्ता और मजबूत हो गया।
अब रुबीना का यह नया वीडियो फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा रहा है और हर कोई उनके अगले खुलासे का इंतजार कर रहा है।