रोजलिन खान ने हिना खान पर कैंसर से जुड़ी गलत जानकारी फैलाने का लगाया आरोप
मुंबई: रोजलिन खान ने हिना खान पर आरोप लगाया है कि वह सुर्खियों में बने रहने के लिए और लोगों की सिंपैथी पाने के लिए कैंसर को लेकर गलत जानकारी फैला रही है। रोजलीन खुद कैंसर सरवाइवर हैं और उन्होंने टीवी एक्ट्रेस हिना खान पर कैंसर से जुड़ी गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है। कुछ समय पहले हिना खान ने अपने कैंसर की जानकारी सार्वजनिक की थी। जिसके बाद उनके फैंस उनके लिए दुआ करने लगे थे। हिना खान लगातार खुद से जुड़ी अपडेट फैंस को देते रहती हैं। इसी बीच उन्होंने अपनी सर्जरी के टाइम को 15 घंटे बताया था उसी पर रोजलिन भड़क उठी हैं।
रोजलीन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा सिलेब्रिटीज को खुद पर शर्म आनी चाहिए कि वह कैंसर जैसे गंभीर विषय पर गलत जानकारी फैला रहे हैं। दोस्तों कृपया ऐसे लोगों का समर्थन न करें जो 5 दिसंबर को सर्जरी की तस्वीर पोस्ट करते हैं और फिर 21 दिसंबर को यात्रा करते हैं और यह दावा किया जाता है यह मास्टेक्टॉमी थी मुझे माफ करें लेकिन इंसानी तौर पर यह संभव नहीं है। यह कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का इस्तेमाल खबरों में रहने के लिए कर रही हैं। यह आपको प्रेरित नहीं कर रही हैं। वह सिर्फ अपने पीआर प्लानिंग के तहत पोस्ट कर रही हैं। अपने करीबियों का ख्याल रखें और अपने ओंकोलॉजिस्ट की सलाह का पालन करें। इस पोस्ट में उन्होंने एक्ट्रेस हिना खान का भी नाम लिखा है।
Rozlyn Khan Post Against Hina Khan
ये भी पढ़ें- मध्यमवर्ग की मराठी लड़की को इंडट्री में बर्दाश्त नहीं कर पारे लोग…
रोजलिन ने लिखा कि कैंसर सर्वाइवर के रूप में मैं जानती हूं कि यह लड़ाई कितनी कठिन है, लेकिन लोगों के बीच गलत जानकारी फैलाकर उनकी भावनाओं से खेलने बिल्कुल सही नहीं है। हिना खान पर रोजलीन खान ने जो आरोप लगाया है उस पर हिना खान या उनकी टीम की तरफ से अब तक कोई भी बयान सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि हिना खान ने अपनी सर्जरी को लेकर यह कहा था कि उसमें 15 घंटे का समय लगा था जबकि इस प्रक्रिया में 1 से 3 घंटे का समय लगता है।