रोनित रॉय (फोटो: सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी और बॉलीवुड की दुनिया में एक मजबूत पहचान बना चुके रोनित रॉय आज भले ही एक सफल अभिनेता, बिज़नेसमैन और करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, लेकिन उनका सफर संघर्षों से भरा रहा है। कभी भुखमरी की कगार पर पहुंचे रोनित रॉय, अब 99 करोड़ रुपये की नेट वर्थ के मालिक हैं। उनका जीवन सफर वाकई में लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में रोनित रॉय ने अपने पुराने दिनों की यादें साझा कीं, जो न केवल दिल को छूने वाली हैं बल्कि संघर्ष और आत्मविश्वास की मिसाल भी पेश करती हैं। रोनित ने बताया कि मुंबई में शुरुआती दिनों में उनके पास खाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे। उन्होंने बांद्रा स्टेशन के पास एक छोटे से ढाबे पर रोजाना सिर्फ एक बार खाना खाया। कभी काली दाल और रोटी, तो कभी पालक पनीर और रोटी, और वह भी दिन में केवल एक बार।
रोनित ने कहा कि एक दिन जब मेरे पास पैसे नहीं थे, तो मैंने वहां काम करने वाले से दो रोटियां और एक प्याज मांगा। लेकिन उसने मुझे दाल भी दी और कहा कि ये मेरी तरफ से है। वो पल आज भी मेरे दिल में बसा हुआ है। 1991 में आई अपनी पहली फिल्म से उन्हें 50,000 रुपये मिले थे, जो उनके लिए जिंदगी का पहला टर्निंग पॉइंट था। लेकिन वह भी लंबे समय तक उन्हें राहत नहीं दे सका।
रोनित ने आगे कहा कि कई बार ऐसा हुआ कि एक-दो महीने तक कोई काम नहीं मिला। वह किराए के कमरे में रहते थे और पैसे न होने के कारण दरवाजे से नहीं बल्कि खिड़की से कमरे में चुपचाप आते थे, ताकि मकान मालिक को पता न चले। जब काम मिलता, तो सबसे पहले वह किराया चुकाते। आज रोनित रॉय सिर्फ एक्टर नहीं बल्कि एक सफल बिजनेसमैन भी हैं।
ये भी पढ़ें- एस एस राजामौली का गेमिंग डेब्यू, जापानी गेम में बने कैरेक्टर का हिस्सा
रोनित की खुद की सिक्योरिटी एजेंसी है जो आमिर खान, अक्षय कुमार, सैफ अली खान जैसे बड़े सितारों को निजी सुरक्षा सेवाएं देती है। टीवी शोज जैसे ‘कसौटी ज़िंदगी की’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और वेब सीरीज़ में अपने दमदार अभिनय से उन्होंने खूब वाहवाही बटोरी। आज रोनित रॉय के पास मुंबई में 18 करोड़ रुपये का शानदार फ्लैट है और उनका जीवन पूरी तरह बदल चुका है। उनकी कुल संपत्ति 99 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है।