रोहित शेट्टी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: कॉमेडी हो या एक्शन रोहित शेट्टी अपनी हर फिल्मों से सिनेमाघरों में धमाल मचाते रहते हैं। उनकी फिल्मों को दर्शक बेहद देखना भी पसंद करते हैं। लेकिन इन सबके बीच रोहित शेट्टी जॉन अब्राहम के साथ पर्दे पर काम करने को तैयार है और हाल ही में उन्होंने अपनी दो सबसे बड़ी फिल्मों के सीक्वल पर मुहर लगा दी है। ऐसे में आइए जानते हैं, उन फिल्मों के बारे में।
दरअसल, हाल ही में रोहित शेट्टी ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा के पॉडकास्ट ‘गेमचेंजर्स’ में गेस्ट बन पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने खुद के द्वारा निर्मित फिल्मों पर बता की। साथ ही बताया कि वह अपनी कौन सी दो फिल्मों का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। हालांकि, आजकल बॉलीवुड में नया ट्रेंड बना है, यूनिवर्स बनाने का। रोहित शेट्टी का भी एक कॉप यूनिवर्स है, जिसमें उन्होंने सिंबा-सिंघम और सूर्यंवंशी जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।
रोहित शेट्टी ने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना करते हुए कहा कि “सिंबा का भी पार्ट 2 होगा और सूर्यवंशी की कहानी भी आगे बढ़ेगी और भी लोग आएंगे। कॉप यूनिवर्स में और भी फिल्में बनेंगी। यही वजह है कि हमने ये पूरा यूनिवर्स बनाया है। रोहित शेट्टी ने ये भी बताया कि साल 2011 में जब सिंघम रिलीज हुई थी, तो उन्होंने कॉप यूनिवर्स बनाने के बारे में सोचा भी नहीं था, लेकिन जब वह सिंबा की स्क्रिप्ट लिख रहे थे, तब उनके दिमाग में इस तरह से यूनिवर्स बनाने का आइडिया आया और उन्होंने एक फिल्म से दूसरी फिल्म को जोड़ा।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बीते साल जब ‘सिंघम अगेन’ रिलीज हुई थी, तो उसमें दीपिका पादुकोण से लेकर अजय देवगन, करीना कपूर खान, सिंबा रणवीर सिंह और सूर्यवंशी अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर सहित कई एक्टर्स दिखाई दिए थे।
लेकिन फैंस के लिए रोहित शेट्टी की फिल्म में सलमान खान का होना सबसे बड़ा सरप्राइज था। सिकंदर एक्टर के चाहने वाले इस बात को जानने के लिए बेताब हैं कि सलमान खान रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनेंगे, या फिर डायरेक्टर दबंग की अगली फ्रेंचाइजी का निर्देशन संभालेंगे।