रोहित सराफ ने शेयर की 'पनवाड़ी' गाने की बीटीएस झलकियां
Rohit Saraf Share BTS Glimpse: अभिनेता रोहित सराफ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का गाना ‘पनवाड़ी’ दर्शकों के बीच पहले ही हिट हो चुका है और इसी बीच रोहित ने इंस्टाग्राम पर इस गाने की बिहाइंड द सीन्स (BTS) तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर फैंस का ध्यान खींच लिया।
शेयर की गई पहली तस्वीर में रोहित गुलाल से सराबोर होकर मिरर सेल्फी लेते दिखे। दूसरी तस्वीर में उनकी को-स्टार्स सान्या मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर रंगों में नहाई पोज देती नजर आईं। तीसरी क्लिक में भी रोहित का सेल्फी मोड ऑन रहा, जिसमें उनके गालों पर सजा गुलाल उनके लुक को और आकर्षक बना रहा था। बाकी तस्वीरों में वरुण, जान्हवी, सान्या और पूरी टीम रंगों में मस्ती करते दिखाई दिए।
BTS वीडियोज भी बेहद मजेदार रहे। एक वीडियो में रोहित, जाह्नवी को रंग लगाते नजर आए, वहीं दूसरी वीडियो में पूरी टीम हंसी-मजाक और ठहाकों के साथ रंगों की मस्ती करती दिखी। इन झलकियों से साफ है कि गाने की शूटिंग के दौरान टीम ने भरपूर एन्जॉय किया। रोहित की इस पोस्ट पर साथी कलाकारों और मेकर्स ने भी जमकर प्यार लुटाया। अभिनेता मनीष पॉल ने पोस्ट पर लिखा कि यस। वहीं, धर्मा प्रोडक्शंस ने तस्वीरों को देखकर कमेंट किया कि ऐसा लग रहा है जैसे कोई लॉटरी हो। इसके अलावा फैंस ने हार्ट और फायर इमोजी के साथ अपने उत्साह का इज़हार किया।
गाना ‘पनवाड़ी’ कई दिग्गज गायकों की आवाज़ से सजा है। इसे खेसारी लाल यादव, मासूम शर्मा, देव नेगी, निकिता गांधी, अकासा सिंह और प्रीतम ने गाया है। इसके म्यूजिक का निर्देशन एपीएस ने किया है। गाने के रिलीज़ के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसके बीट्स और वाइब्स की खूब चर्चा हो रही है। फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है।
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को करण जौहर, हिरू यश जौहर, अदार पूनावाला और अपूर्वा मेहता ने प्रोड्यूस किया है, जबकि मारिके डिसूजा इसके को-प्रोड्यूसर हैं। यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और माना जा रहा है कि दर्शकों को इसमें भरपूर ड्रामा और मनोरंजन मिलेगा।