रोहित पुरोहित और शीना बजाज बने माता-पिता
Rohit Purohit-Sheena Bajaj became Parents: टीवी इंडस्ट्री से एक खुशखबरी सामने आई है। स्टार प्लस के मशहूर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान पोद्दार का किरदार निभा रहे एक्टर रोहित पुरोहित पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी और एक्ट्रेस शीना बजाज ने बेटे को जन्म दिया है। इस खुशखबरी को कपल ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया, जिसके बाद उन्हें बधाइयों का तांता लग गया।
रोहित पुरोहित ने इंस्टाग्राम पर बेटे के जन्म की जानकारी दी। उन्होंने एक प्यारे पोस्ट में लिखा कि इट्स ए बॉय, आपके प्यार, सपोर्ट और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। इसके साथ ही उन्होंने अपने नन्हे मेहमान की पहली झलक भी शेयर की। हालांकि अभी तक कपल ने बच्चे का नाम रिवील नहीं किया है। फैंस और सेलेब्स कमेंट सेक्शन में कपल को लगातार बधाई दे रहे हैं।
रोहित पुरोहित और शीना बजाज के पोस्ट पर किसी ने लिखा कि बहुत-बहुत बधाई, भगवान छोटे को आशीर्वाद दे, तो वहीं एक अन्य ने कमेंट किया। आपकी खुशियों को किसी की नजर ना लगे। रोहित और शीना की शादी साल 2019 में हुई थी। लगभग 6 साल की शादीशुदा जिंदगी के बाद अब कपल माता-पिता बनने की खुशी मना रहा है। इस खास मौके पर दोनों के परिवार और दोस्त भी बेहद उत्साहित हैं। रोहित पुरोहित और शीना बजाज की मुलाकात साल 2012 में टीवी शो ‘अर्जुन’ के सेट पर हुई थी।
ये भी पढ़ें- मिराय और लोका का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, जानें द बंगाल फाइल्स समेत अन्य का हाल
शुरुआत में दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया। दिलचस्प बात यह है कि शीना ने ही सबसे पहले रोहित को प्रपोज किया था। करीब छह साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और 22 जनवरी 2019 को कपल शादी के बंधन में बंध गया। रोहित पुरोहित टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान के किरदार से उन्हें खूब लोकप्रियता मिली है। वहीं, शीना बजाज भी टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं, जो ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’, ‘बालवीर’ और ‘थपकी प्यार की’ जैसे शोज़ में नजर आ चुकी हैं।