ओटीटी हिट मूवी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Masti 4 Release On OTT: आने वाला वीकेंड मनोरंजन से भरपूर रहने वाला है और अगर आप हॉरर, थ्रिलर या एक्शन से हटकर कुछ हल्का-फुल्का और कॉमेडी से भरपूर देखना चाहते हैं, तो आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन मौजूद है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते कई नई फिल्में और सीरीज रिलीज होती हैं, लेकिन इस बार एक पुरानी और पॉपुलर फ्रेंचाइजी ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है।
यह फिल्म एक ऐसी कॉमेडी फ्रेंचाइजी का हिस्सा है, जिसका पहला पार्ट साल 2005 में रिलीज हुआ था। उस वक्त दर्शकों ने इस तरह की बोल्ड और अलग टेस्ट वाली कॉमेडी पहले कभी नहीं देखी थी। यही वजह रही कि फिल्म ने लोगों को चौंका दिया और रिलीज के बाद इसे शानदार रिस्पॉन्स मिला। उम्मीद से कहीं ज्यादा पसंद की जाने वाली यह फिल्म सरप्राइज हिट साबित हुई और यहीं से मस्ती फ्रेंचाइजी की नींसी पड़ गई।
इसके बाद साल 2013 में इसका दूसरा पार्ट ग्रैंड मस्ती रिलीज हुआ, जिसे भी दर्शकों ने पसंद किया। साल 2016 में ग्रेट ग्रैंड मस्ती सिनेमाघरों में आई और इसने भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया। अब करीब 9 साल के लंबे इंतजार के बाद फ्रेंचाइजी का चौथा पार्ट मस्ती 4 के नाम से रिलीज किया गया। फिल्म पिछले साल 21 नवंबर को सिनेमाघरों में आई थी, जहां इसे मिले-जुले रिव्यू मिले, लेकिन थिएटर में खास कमाल नहीं दिखा पाई।
हालांकि, OTT पर रिलीज होते ही मस्ती 4 ने दर्शकों के बीच अपनी जगह बना ली। थिएटर रन के बाद यह फिल्म 23 जनवरी को जी5 पर रिलीज की गई और तभी से ट्रेंड कर रही है। फिल्म में रितेश देशमुख, विवेक ओबरॉय और आफताब शिवदसानी की तिकड़ी एक बार फिर दर्शकों को हंसाने में जुटी नजर आती है। फिल्म पूरी तरह से फुल ऑन कॉमेडी और एंटरटेनमेंट से भरपूर है, जो वीकेंड के लिए एक परफेक्ट चॉइस बनती है।
ये भी पढ़ें- बॉर्डर 2 की स्क्रीनिंग में सनी देओल के साथ दिखीं ईशा और अहाना, फैंस बोले- ‘भाई बहन का प्यार’
वेवबैंड प्रोडक्शन और जी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का निर्माण मारुति इंटरनेशनल और बालाजी टेलीफिल्म्स के सहयोग से किया गया है। मस्ती 4 को ए झुनझुनवाला और शिखा करण अहलूवालिया ने इंद्र कुमार, अशोक ठकेरिया, शोभा कपूर, एकता कपूर और उमेश बंसल के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फरहान अख्तर की वॉर ड्रामा फिल्म 120 बहादुर के साथ क्लैश हुई थी और दोनों ही फिल्में टिकट खिड़की पर खास कमाल नहीं दिखा सकीं।