मुंबई: रीता भादुड़ी टीवी और फिल्म की ऐसी अदाकारा रही जिन्होंने अपनी एक्टिंग के चलते दर्शकों का दिल जीता। सिल्वर स्क्रीन रही हो या फिर टीवी दोनों ही जगह अभिनेत्री ने परचम लहराया। रीता भादुड़ी को लोग जया बच्चन की बहन समझा करते थे। दरअसल जया भादुड़ी की बहन का नाम भी रीता भादुड़ी था जिनकी शादी राजीव वर्मा से हुई है और इसी वजह से कई लोग कंफ्यूज रहा करते थे। हालांकि रीता भादुड़ी खुद कई बार यह बता चुकी हैं कि वह जया भादुड़ी की बहन नहीं है और बच्चन परिवार से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
रीता भादुड़ी का जन्म मध्य प्रदेश के भोपाल में 4 नवंबर 1955 में हुआ था। रीता भादुड़ी ने पर्दे पर नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों ही तरह के किरदार निभाए और अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। फिल्म इंडस्ट्री में रीता भादुड़ी ने करीब 50 साल तक काम किया। उन्होंने सावन को आने दो, राजा, मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं, मुलाकात, दिल विल प्यार व्यार और कितने दूर कितने पास जैसी फिल्मों में काम किया।
ये भी पढ़ें- दिलजीत दोसांझ की खिल्ली उड़ाने पर खेसारी लाल को फैंस ने दिखाया…
रीता भादुड़ी ने बॉलीवुड के अलावा गुजराती सिनेमा में भी जबरदस्त पहचान बनाई। गुजराती फिल्मों में उनके बेहतर अभिनय को हमेशा याद रखा जाएगा। बॉलीवुड और गुजराती सिनेमा के अलावा उन्होंने टीवी में भी ढेर सारा काम किया। टीवी सीरियल कुमकुम, रिश्ते, आज की हाउसवाइफ है सब जानती है जैसे सीरियल में अपनी पहचान बनाई और उन्होंने आखिरी सांस तक अभिनय की दुनिया कुछ नहीं छोड़ा। वह मरते दम तक लगातार काम करती रही। 17 जुलाई 2018 को शूटिंग के बाद घर पहुंचने पर अचानक उनकी तबीयत खराब हुई और उनका निधन हो गया। उनके निधन के बाद कई लोगों ने कहा कि रीता भादुड़ी ऐसी कलाकार थी जिनकी खाली जगह कोई नहीं भर पाएगा।