ऋषभ शेट्टी ने स्पष्ट किया कांतारा चैप्टर 1 के लिए नॉन वेज छोड़ने वाली वायरल पोस्ट मेकर्स की तरफ से नहीं
Quit Non Veg Before Watching Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इसके पहले आई फिल्म कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया था और वह उस समय की सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली फिल्म बन गई थी।
कांतारा चैप्टर 1 को लेकर बीते दिनों से एक वायरल पोस्ट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है इस पोस्ट में यह कहा गया है कि फिल्म देखने के लिए नॉनवेज छोड़ना होगा। ऋषभ शेट्टी ने भी इस वायरस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं उन्होंने इस वायरल पोस्ट को लेकर क्या कुछ कहा है?
यहां देखें ट्रेलर
ऋषभ शेट्टी इस समय अपनी फिल्म कांतारा चैप्टर 1 के प्रमोशन में लगे हुए हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने फिल्म के बारे में ढेर सारी बातें की और बताया कि फिल्म के किरदार को लेकर मैं बहुत समर्पित हूं। फिल्म की शूटिंग के कुछ वक्त मैंने नॉनवेज नहीं खाया, जूते नहीं पहने, क्योंकि मुझे मन की स्पष्ट चाहिए थी। यह पूरी फिल्म के लिए नहीं था कुछ दृश्यों के लिए था। मैंने यह फैसला अपने ईश्वर के लिए किया, जिन्हें मैं मानता हूं।
ये भी पढ़ें- करण जौहर की फिल्म में काम करना चाहती हैं कांतारा: चैप्टर 1 की एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत
बातचीत के दौरान उन्होंने आगे यह भी कहा कि सेट पर आमतौर पर हजारों लोग होते हैं, क्योंकि सीन करना आसान नहीं होता, इसलिए मैं ज्यादा सावधान था। मैं किसी के भरोसे पर सवाल नहीं उठाना चाहता। मैं सबके भरोसे का सम्मान करता हूं। बदले में मुझे उसी सम्मान की उम्मीद है। आगे उन्होंने यह कहा कि फिल्म देखने से पहले नॉनवेज छोड़ना होगा, ऐसा फिल्म मेकर्स की तरफ से नहीं कहा गया है। सोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल हो रही है, वह फैन पेज द्वारा बनाई गई है, इसका हमसे कोई लेना-देना नहीं है।
बातचीत के दौरान उन्होंने आगे यह भी कहा कि हमें किसी के व्यक्तिगत खानपान की आदतों या रीति रिवाज की आलोचना करने का कोई अधिकार नहीं है। फैन पेज द्वारा बनाई गई पोस्ट से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। कांतारा चैप्टर 1 फिल्म की अगर बात करें तो यह कांतारा फिल्म का प्रीक्वल है और 2 अक्टूबर को देश भर के सिनेमाघरों में ये फिल्म रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।