पवन सिंह (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Rise and Fall Exit Pawan Singh: रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ दर्शकों के बीच लगातार लोकप्रियता बटोर रहा है। लेकिन हाल ही में शो का माहौल काफी भावुक हो गया, जब स्टार कंटेस्टेंट और भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह ने शो छोड़ने का ऐलान किया। पवन के शो छोड़ने का सबसे ज्यादा असर धनश्री वर्मा पर पड़ा, जो शो में सबसे ज्यादा पवन सिंह के साथ समय बिताकर एन्जॉय कर रही थीं।
दरअसल, पवन सिंह ने शो छोड़ने का निर्णय अपने कमिटमेंट्स और आने वाले बिहार चुनाव के चलते लिया। हालांकि उन्होंने शो से जाने से पहले अपने साथी कंटेस्टेंट्स के सामने अपने दिल की बात रखी। उन्होंने कहा, “आप सभी मेरे दिल के बहुत करीब हैं। ये तो गेम है, जो हमें खेलना पड़ रहा है। बाहर मिलेंगे तो गले लगाएंगे, खाएंगे और मौज करेंगे।”
पवन सिंह की विदाई के मौके पर उनकी मां भी सेट पर उनसे मिलने आईं। इस दौरान पवन ने अपनी मां के प्रति भावुकता व्यक्त करते हुए कहा, “मेरी मां मेरी दुनिया हैं। जब वो हैं तो मैं हूं, अगर वो नहीं तो मैं भी नहीं।” पवन ने अपनी मां के पैर छूकर उनका सम्मान और आशीर्वाद भी लिया। यह भावुक पल सेट पर मौजूद सभी लोगों को छू गया। कीकू शारदा, अरबाज पटेल और आरुष भोला भी पवन की भावनाओं को देखकर इमोशनल हो गए और उनकी आंखों में आंसू छलक पड़े।
ये भी पढ़ें- Rise and Fall: बाली और आकृति से भिड़े अर्जुन बिजलानी, पत्नी पर टिप्पणी से हुए आगबबूला
धनश्री वर्मा पवन के जाने से बेहद इमोशनल हो गईं। उन्होंने कहा, “पवन जी, आप घर में सबसे बहुत इज्जत से बात करते थे और घर का माहौल हमेशा अच्छा बनाए रखते थे। हम आपको बहुत मिस करेंगे। आप सिर्फ दो हफ्ते हमारे साथ रहे, लेकिन आपने दिखा दिया कि मुश्किल गेम को दिल से खेला जा सकता है।” उन्होंने मजाकिया अंदाज में भी पवन की तारीफ करते हुए कहा कि जैसे उनकी इच्छा थी, वह एक दिन साड़ी पहनेंगी। आपको बता दें, पवन सिंह ने शो में अपने योगदान और व्यवहार के चलते सभी कंटेस्टेंट्स के दिलों में जगह बना ली थी। साथ ही दर्शक भी उनसे खूब प्रभावित हो रहे थे और उन्हें पसंद भी कर रहे थे।