टिप टिप बरसा पानी पर थिरकीं रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी
मुंबई: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भले ही अपनी पहली फिल्म आजाद से बॉक्स ऑफिस पर खास छाप न छोड़ पाई हों, लेकिन हाल ही में हुए Zee Cine Awards 2025 में उनका डांस परफॉर्मेंस जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है। राशा ने अपनी मां के आइकॉनिक गाने टिप टिप बरसा पानी पर परफॉर्म कर दर्शकों का दिल जीत लिया है। उनका वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
राशा थडानी येलो आउटफिट में इस परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर उतरीं और रवीना टंडन के अंदाज़ में जबरदस्त मूव्स दिखाए। लोगों को उनका डांस इतना पसंद आया कि सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कोई उन्हें अगली सुपरस्टार बता रहा है तो कोई कह रहा है कि ये लड़की बाकी स्टार किड्स से अलग है।
डांस का सिलसिला सिर्फ यहीं नहीं रुका। राशा थडानी ने माधुरी दीक्षित के पॉपुलर गाने एक दो तीन पर भी गजब की परफॉर्मेंस दी। इसके बाद उन्होंने अपने ही डेब्यू गाने ऊई अम्मा पर थिरकते हुए दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनकी परफॉर्मेंस को खुद राशा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जिसे उनके लाखों फॉलोअर्स ने पसंद किया।
राशा थडानी की उम्र अभी महज 20 साल है और इस उम्र में ही उन्होंने न सिर्फ बॉलीवुड डेब्यू किया, बल्कि स्टेज पर अपने आत्मविश्वास और एनर्जी से साबित कर दिया कि उनमें स्टार बनने के पूरे गुण हैं। उनकी सोशल मीडिया फॉलोइंग भी तगड़ी है कि इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब 3 मिलियन फॉलोअर्स फॉलो करते हैं। खबर यह भी है कि राशा जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ एक फिल्म में नजर आ सकती हैं।
ये भी पढ़ें- मिथुन चक्रवर्ती को मिला बीएमसी से नोटिस, अवैध निर्माण से जुड़ा है पूरा मामला
बीते दिनों हुए एक अवॉर्ड फंक्शन में राशा थडानी अपनी मम्मी रवीना टंडन की साड़ी पहनकर पहुंचीं, जिससे यह साफ दिखा कि वह अपनी मां की विरासत को गर्व से आगे बढ़ा रही हैं। स्टार किड होने के बावजूद राशा थडानी का काम और परफॉर्मेंस ही उन्हें अलग बना रहा है। ऐसे में फैंस को उनसे भविष्य में और बड़ी उम्मीदें हैं।