Rashmika Mandanna Got love From japan (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Rashmika Mandanna Got Love From Japan: भारतीय सिनेमा का डंका अब सात समंदर पार भी बज रहा है। साल 2024 की ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा 2: द रूल’ अब अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने को तैयार है। हाल ही में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना फिल्म के प्रमोशन के लिए जापान के टोक्यो पहुंचे। 16 जनवरी 2026 को जापान में फिल्म की रिलीज के मौके पर वहां के दर्शकों ने इन भारतीय सितारों का जो स्वागत किया, उसने रश्मिका को पूरी तरह भावुक कर दिया है।
जापानी फैंस की दीवानगी और उनके द्वारा मिले बेशुमार तोहफों ने रश्मिका के दिल में एक खास जगह बना ली है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी इस छोटी लेकिन यादगार यात्रा के अनुभव साझा किए हैं और बताया कि कैसे वहां के फैंस ने उन्हें ‘सच्चा प्यार’ महसूस कराया।
प्रमोशन के दौरान रश्मिका मंदाना को जापानी फैंस ने ढेर सारी हाथ से लिखी चिट्ठियां और कलाकृतियां भेंट कीं। घर लौटने के बाद जब रश्मिका ने इन संदेशों को पढ़ा, तो वे अपने आंसू नहीं रोक पाईं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इन खतों की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “मैं सिर्फ एक दिन के लिए जापान में थी और मुझे जो प्यार मिला, वह बेहद सच्चा था। मैंने हर एक चिट्ठी पढ़ी और हर तोहफे को संभालकर घर लाई हूं। यह सब देखकर मैं काफी भावुक हो गई हूं।”
ये भी पढ़ें- Bhabiji Ghar Par Hain Movie: सेट पर मौत के मुंह से बचे आसिफ शेख और रवि किशन, पेड़ गिरने से मचा था हड़कंप
जापान के प्रति अपने लगाव को देखते हुए रश्मिका ने अपने प्रशंसकों से एक बड़ा वादा भी किया है। उन्होंने कहा कि उनका अगला दौरा केवल काम के लिए नहीं होगा, बल्कि वे वहां के लोगों और संस्कृति को करीब से जानने के लिए समय निकालेंगी। रश्मिका ने लिखा, “मैं दोबारा जापान जरूर आऊंगी और अगली बार ज्यादा समय वहां बिताऊंगी। अगली बार आने से पहले मैं जापानी भाषा को और बेहतर तरीके से सीखने की कोशिश करूंगी।” रश्मिका की इस सादगी ने अंतरराष्ट्रीय फैंस का भी दिल जीत लिया है।
इससे पहले रश्मिका ने टोक्यो इवेंट की कई तस्वीरें साझा की थीं, जिनमें वे अल्लू अर्जुन के साथ ‘पुष्पा’ का सिग्नेचर पोज देती नजर आईं। फिल्म का जापानी ट्रेलर पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसमें रश्मिका के किरार ‘श्रीवल्ली’ को जापानी आवाज दी गई है। रश्मिका ने जापानी भाषा में लोगों का अभिवादन करते हुए लिखा था कि ‘पुष्पा’ अब पूरी दुनिया में अपनी आग फैला रही है। ‘आरआरआर’ की सफलता के बाद, अब ‘पुष्पा 2‘ से भी जापान में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की उम्मीदें हैं।