Rashmi Desai fought with Devoleena in the task, ex-boyfriend Arhaan said – ‘She has not changed…’ : ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के घर में हर रोज नया ड्रामा देखने मिलता है। इसी बीच पिछले एपिसोड में हमेशा एक-दूसरे का साथ देने वाली रश्मि देसाई (Rashami Desai) और देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) शो के दौरान एक दूसरे से लड़ती दिखाई दी। ऐसे में रश्मि के एक्स-बॉयफ्रेंड अरहान खान उनपर निशाना साधते नजर आए। अरहान ने एक सोशल मीडिया ट्वीट के जरिए रश्मि की असलियत सबके सामने रखी है। रश्मि का नाम लिए बिना अरहान खान ने लिखा- ‘आप लोग सोच रहे होंगे कि वह बदल गई है? नो डियर वो वही अटेंशन, सिंपथी गेनर करना है। एक ऐसी लड़की जिसे आप भी जानते हैं # बिग बॉस।
अरहान खान ने यह ट्वीट तब किया है जब शो के दौरान उमर के साथ रश्मि की बढ़ती नजदीकियां नजर आ रही है। खैर, सोशल मीडिया पर अरहान का यह सोशल मीडिया पोस्ट काफी वायरल हो रहा हैं।
You guys think she’s Changed? No dear wo Wahi Attention, Sympathy Gainer hai #AisiLadki you know if you Know #BiggBoss15 — Arhaan Khan (@imArhaanKhan) December 8, 2021
आपको बता दें, ‘वीकेंड का वार एपिसोड’ में शो के होस्ट सलमान खान रश्मि को अरहान खान का नाम लेकर चिढ़ते दिखाई दिए थे। सलमान ने मजाक करते हुए रश्मि से पूछा था कि इस बार घर की चाबियां उन्होंने किस के पास दी थी और रश्मि ने जवाब दिया था, ‘मैं आप तक पहुंचा देती हूं।‘ आपको बता दें, ‘बिग बॉस 13’ में जब रश्मि शो का हिस्सा थी तब वह अपने घर की चाबी अरहान के पास छोड़ आई थी। इसके बाद अरहान भी शो में शामिल हुए थे।