रश्मि देसाई (फोटो-सोशल मीडिया)
Shilpa Shinde vs Shubhangi Atre: टीवी इंडस्ट्री में इन दिनों ‘भाभीजी घर पर हैं’ के मशहूर किरदार अंगूरी भाभी को लेकर चर्चा तेज है। एक दशक बाद शिल्पा शिंदे की शो में वापसी और उनके बयान के बाद सोशल मीडिया से लेकर एंटरटेनमेंट गलियारों तक बहस छिड़ गई है। इसी बीच टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने शिल्पा शिंदे और शुभांगी अत्रे की तुलना को लेकर खुलकर अपनी राय रखी है और इसे सम्मान की कमी जैसा बताया है।
दरअसल, शिल्पा शिंदे ने हाल ही में कहा था कि अंगूरी भाभी का किरदार असल में वही हैं और वह अपनी तुलना किसी से नहीं करतीं। उनके इस बयान के बाद फैंस दो गुटों में बंट गए। कुछ लोगों ने शिल्पा का समर्थन किया तो कुछ ने शुभांगी अत्रे का पक्ष लिया, जिन्होंने लंबे समय तक इस किरदार को निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई।
इस पूरे विवाद पर बातचीत करते हुए रश्मि देसाई ने कहा कि शिल्पा शिंदे और शुभांगी अत्रे दोनों ही बेहतरीन कलाकार हैं और दोनों ने अपने-अपने दौर में अंगूरी भाभी के किरदार को पूरी ईमानदारी और मेहनत से निभाया है। रश्मि ने साफ कहा कि कलाकारों की तुलना करना सही नहीं है, क्योंकि हर एक्टर अपनी अलग पहचान और स्टाइल लेकर आता है।
रश्मि देसाई ने आगे कहा कि शिल्पा शिंदे एक सीनियर और अनुभवी अभिनेत्री हैं। उनकी तुलना करना कहीं न कहीं सम्मान की कमी जैसा लगता है। अभिनय में किसी का स्थान उसकी मेहनत, समर्पण और दर्शकों के प्यार से तय होता है, न कि तुलना से। उन्होंने यह भी जोड़ा कि शिल्पा का बयान उनके निजी अनुभव और नजरिए का हिस्सा हो सकता है, जिसे गलत तरीके से नहीं लिया जाना चाहिए।
रश्मि ने शुभांगी अत्रे की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि शुभांगी ने अंगूरी भाभी के किरदार को कई सालों तक निभाया और दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट दिया। उनके योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। दोनों कलाकारों ने अपने-अपने समय में इस किरदार को जीवंत बनाया है। अंत में रश्मि देसाई ने कहा कि शिल्पा शिंदे की शो में वापसी निश्चित रूप से एक नया अध्याय है, लेकिन इससे यह नहीं भूलना चाहिए कि शुभांगी अत्रे ने भी इस किरदार को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।