साउथ सिनेमा में राशा थडानी का धमाकेदार डेब्यू, महेश बाबू के भतीजे संग करेंगी रोमांस
Jaya Krishna Ghattamaneni And Rasha Thadani: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी सफल शुरुआत के बाद अब साउथ सिनेमा का रुख किया है। सोमवार की सुबह राशा ने अपने तेलुगू डेब्यू की घोषणा कर फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। वह अपनी पहली तेलुगू फिल्म में सुपरस्टार महेश बाबू के भतीजे जय कृष्णा घट्टामनेनी के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
राशा ने अपनी हिंदी डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ (अजय देवगन और अमन देवगन के साथ) में अपने प्यारे हाव-भाव और दमदार डायलॉग डिलीवरी के लिए खूब सुर्खियां बटोरी थीं। फिलहाल, वह ‘मुंज्या’ फेम अभय वर्मा के साथ अपनी अगली हिंदी फिल्म ‘लइकी लइका’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।
राशा थडानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी पहली तेलुगू फिल्म की घोषणा की, जिसका टाइटल फिलहाल #AB4 रखा गया है। इस फिल्म का निर्देशन ‘RX 100’ (2018) फेम फिल्ममेकर अजय भूपति करेंगे।
सबसे खास बात यह है कि राशा इस फिल्म में जय कृष्णा घट्टामनेनी के साथ रोमांस करती नजर आएंगी, जो दिवंगत एक्टर रमेश बाबू के बेटे और दिग्गज अभिनेता कृष्णा के पोते हैं।
ये भी पढ़ें- ‘बाप की शादी करवा रहा है बेटा’, कॉमेडी ड्रामा ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ 19 दिसंबर को होगी रिलीज
खबर साझा करते हुए राशा ने लिखा, “नई शुरुआत, आभार! मी अंदरि प्रेमा थो, मैं तेलुगू सिनेमा में कदम रख रही हूं। इस मौके के लिए @dirajaybhupathi सर को धन्यवाद। इस जर्नी को शुरू करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं!”
फर्स्ट लुक पोस्टर में राशा थडानी का लुक काफी ग्लैमरस दिख रहा है। वह एक काली बाइक के सहारे खड़ी हैं और उन्होंने काले रंग का टैंक टॉप और नीली जींस पहनी हुई है। उनकी चुंबकीय स्क्रीन प्रेजेंस को देखते हुए, अजय भूपति ने उनका स्वागत करते हुए लिखा, “खूबसूरत और टैलेंटेड @rashathadani के लिए तेलुगू सिनेमा में जगह बनाइए। #AB4 में उनकी चुंबकीय स्क्रीन प्रेजेंस देखने के लिए बने रहें।” राशा की इस खबर पर फैंस ने उन्हें ‘पैन इंडिया सुपरस्टार’ कहते हुए कमेंट सेक्शन में ढेर सारा प्यार और बधाई दी है।