सोशल मीडिया कंटेंट पर अब सेंसरशिप लग सकती है!
महाराष्ट्र सरकार ने भी स्टेज पर होने वाले शोज के लिए रंगभूमि परी-निरीक्षक मंडल को नए सिरे से निर्देश जारी किया है। खासकर शोज के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वालों पर इसकी गाज गिरने वाली है। अवैध तरीके से टिकट वसूल करके आयोजन करने वालों पर इससे नकेल कसी जा सकेगी। महाराष्ट्र सरकार का यह मानना है कि अश्लील शोज देखकर युवा पीढ़ी की मानसिकता दूषित हो रही है। सरकार का मानना है कि युवा जब इस तरह का शो देखते हैं, तो वह अपनी भाषा में भी उन्हीं शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि सोशल मीडिया पर कंटेंट की सेंसरशिप की बहस अब तेज हो गई है। वहीं दूसरी तरफ कॉमेडियन के शो पर भी गाज गिरने वाली है।