रान्या राव (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस रान्या राव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इंटरनेशनल गोल्ड स्मगलिंग और मनी लॉन्ड्रिंग केस में अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। ईडी ने रान्या की करीब 34.12 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है।
ईडी ने ये कार्रवाई कर्नाटक के बेंगलुरु और तुमकुर जिलों में की है। जब्त की गई संपत्तियों में रान्या राव और उनके साथियों के नाम पर रिहायशी घर, प्लॉट, इंडस्ट्रियल लैंड और एग्रीकल्चर लैंड शामिल हैं। ईडी ने यह संपत्तियां PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत अटैच की हैं, यह कहते हुए कि ये संपत्तियां उस अवैध कमाई के बराबर हैं जो अपराध से अर्जित की गई थी, लेकिन अभी तक ट्रेस नहीं की जा सकी है।
जांच की शुरुआत 7 मार्च 2025 को CBI द्वारा दर्ज की गई एक FIR से हुई थी। ये FIR डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की शिकायत पर आधारित थी। इसमें दो विदेशी नागरिक एक ओमानी और एक UAE निवासी को मुंबई एयरपोर्ट पर 21.28 किलो सोने के साथ पकड़ा गया था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 18.92 करोड़ रुपये आंकी गई थी।
इससे कुछ दिन पहले, 3 मार्च को, रान्या राव को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। वह 14.2 किलो अवैध गोल्ड (24 कैरेट फॉरेन ओरिजिन) के साथ पकड़ी गई थीं, जिसकी कीमत करीब 12.56 करोड़ थी। उनके घर पर छापेमारी में भी 2.67 करोड़ रुपये नकद और 2.06 करोड़ की गोल्ड जूलरी बरामद हुई थी।
ईडी की जांच में सामने आया है कि रान्या राव, तरुण कोंडुरु राजू और उनके अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर संगठित तरीके से गोल्ड स्मगलिंग का अंतरराष्ट्रीय रैकेट चला रही थीं। दुबई, युगांडा और अन्य देशों से सोना भारत लाया जाता था, और हवाला के जरिए भुगतान किया जाता था। झूठे कस्टम डिक्लेरेशन और दो अलग-अलग ट्रैवल डॉक्युमेंट्स के जरिए भारत में एंट्री होती थी।
ये भी पढ़ें- शेफाली की मौत के बाद ‘कांटा लगा’ सीक्वल पर रोक, सिंगर सोना महापात्रा ने कसा तंज
रान्या भले ही पूछताछ में खुद को बेकसूर बता रही हों, लेकिन डिजिटल चैट्स, इनवॉयस, कस्टम दस्तावेज और ट्रैवल रिकॉर्ड्स ने उनको बेनकाब कर दिया है। अब तक की जांच में 55.62 करोड़ की अवैध कमाई के सुराग मिल चुके हैं। साथ ही ईडी का कहना है कि इस मामले में कुछ सरकारी अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है, और जल्द ही और खुलासे हो सकते हैं।