रानी चटर्जी ने 'सोलह श्रृंगार' में दी करवाचौथ की बधाई, 'गैंगस्टर इन बिहार' के ट्रेलर को भी मिला प्यार
Rani Chatterjee On Karwa Chauth: भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री रानी चटर्जी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘गैंगस्टर इन बिहार’ के दमदार ट्रेलर को लेकर चर्चा में हैं। एक्शन से भरपूर इस ट्रेलर को फैंस से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। इसी उत्साह के बीच, रानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस और सभी सुहागिनों को करवाचौथ के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी हैं।
रानी चटर्जी ने करवाचौथ की शुभकामना देने के लिए जो पोस्ट शेयर की, उसमें वह दुल्हन के अवतार में नजर आ रही हैं। यूज़र्स ने उनसे असल जिंदगी में भी जल्द शादी करने की गुजारिश कर दी।
तस्वीरों में रानी मंडप पर बैठी हैं, उनके हाथों में सिंदूरदानी है और उनकी मांग में सिंदूर भरा जा रहा है। ये तस्वीरें दरअसल उनकी किसी फिल्म सेट की हैं, जहाँ शादी का सीन फिल्माया गया था। सोलह श्रृंगार में सजी रानी बेहद प्यारी लग रही हैं और उनके इस पारंपरिक लुक ने फैंस का दिल जीत लिया है।
ये भी पढ़ें- ‘मुसलमानों का मजाक उड़ा रही हैं’ अनीत पड्डा के उर्दू प्रार्थना को रैप करने पर भड़के लोग
रानी के इस पोस्ट पर उनके फैंस ने खूब प्यार बरसाया है और उनकी खूबसूरती की तारीफ की है। साथ ही, कई यूज़र्स ने उनसे असल जिंदगी में भी जल्द शादी करने की गुजारिश कर दी। एक यूजर ने कमेंट किया, “बहुत प्यारी लग रही हैं आप, अब आप भी शादी कर लीजिए और अपने पति के लिए व्रत रखिए।” वहीं, एक अन्य यूज़र ने रानी को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “करवा मां आपकी जिंदगी में भी कोई ऐसा भेज दें…जो आपको प्यार करे।”
रानी चटर्जी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो, बुधवार को उनकी फिल्म ‘गैंगस्टर इन बिहार’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर की कहानी एक ऐसे गैंग के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका आतंक खत्म करने के लिए पुलिस को एक्शन लेना पड़ता है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि शादी के दिन ही रानी अपने जीवनसाथी को खो देती हैं, जिसके बाद वह बदला लेने के लिए हाथ में त्रिशूल लेकर दुश्मनों का नाश करती हैं। फिल्म में रानी के साथ परेश लाल यादव, प्रमोद प्रेमी यादव, संजय पांडे समेत कई अन्य कलाकार भी हैं।