रणबीर कपूर की रामायण के डायलॉग राइटिंग के लिए ली गई है विशेषज्ञों की मदद
Ranbir Kapoor Film Ramayana: रणबीर कपूर की बहुचर्चित फिल्म रामायण सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म मेकर्स ने फिल्म की पहली झलक जारी की थी, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। अब इस फिल्म को लेकर जानकारी आई है कि इसके लिए पिछले 10 सालों से मेहनत हो रही है। डायलॉग और स्क्रीनप्ले लिखने के लिए ब्राह्मणों से मदद ली गई है। एक-एक सीन पर काम किया गया है। साथ ही यह ध्यान रखने का प्रयास किया गया है कि किसी भी सीन या डायलॉग में कोई गलती ना हो।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के डायलॉग और स्क्रीनप्ले लिखने के लिए ब्राह्मणों का मार्गदर्शन लिया गया है। जबकि फिल्म की कहानी में ग्रंथों की बात को आसान भाषा में समझाने का प्रयास किया गया है। फिल्म को लेकर दावा किया जा रहा है कि फिल्म के हर सीन को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया गया है।
ये भी पढ़ें- बजरंगी भाईजान के बजट से भी ज्यादा है सलमान खान के बिग बॉस 19 की फीस
रामायण में किरदार बहुत थे उसके हिसाब से फिल्म में भी किरदारों की भरमार है। रामायण फिल्म न सिर्फ एक बड़े बजट की फिल्म है बल्कि यह मल्टीस्टारर फिल्म भी है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और सई पल्लवी के अलावा साउथ के एक्टर यश (रावण के किरदार में), सनी देओल (हनुमान के किरदार में), रवि दुबे (लक्ष्मण के किरदार में), अरुण गोविल (दशरथ के किरदार में), रकुल प्रीत सिंह (सूर्पणखा के किरदार में), अमिताभ बच्चन, लारा दत्ता, कुणाल कपूर, शिव चड्ढा और आदित्य कोठारी नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- Anupamaa: जीत तुझे अपनी मां से भीख में मिली है, ताना सुनकर खौल उठेगा राही का खून
फिल्म के प्रोड्यूसर नामित मल्होत्रा ने हाल ही में एक और बड़ा खुलासा किया था और बताया था कि शुरुआत में जब फिल्म बनने जा रही थी, तब इस फिल्म का बजट 1600 करोड़ रुपए के आसपास था, लेकिन अब इस फिल्म का बजट बढ़ाकर 6000 करोड़ हो गया है। फिल्म दो भागों में बन रही है जिस पर पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है। इसका पहला भाग अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगा, तो वहीं दूसरा भाग 2027 की दिवाली में रिलीज किया जाएगा।