
Kunal Kapoor in Motion Capture Gear (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Kunal Kapoor Motion Capture: निर्देशक नितेश तिवारी अपनी महत्वाकांक्षी बिग बजट फिल्म ‘रामायणम्’ को भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा और दमदार प्रोजेक्ट बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
पौराणिक महाकाव्य पर आधारित इस फिल्म के सेट से अब ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिनसे पता चलता है कि मेकर्स हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों, जैसे जेम्स कैमरून की ‘अवतार’ में इस्तेमाल होने वाली अत्याधुनिक मोशन कैप्चर टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर रहे हैं।
‘रामायणम्’ के सेट से लीक हुई नई तस्वीरों ने फैंस की उत्सुकता को चरम पर पहुंचा दिया है। इन तस्वीरों में अभिनेता कुणाल कपूर और नवनीत मलिक को मोशन कैप्चर गियर और सूट पहने हुए देखा गया है। यह तकनीक हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में व्यापक रूप से इस्तेमाल होती है, और भारतीय सिनेमा में इतने बड़े पैमाने पर इसका उपयोग करना एक महत्वपूर्ण कदम है।
स्पेशल गियर: तस्वीरों में एक्टर्स स्पेशल मोशन-कैप्चर सूट पहने हैं और उनके चेहरों पर छोटे-छोटे डॉट्स लगे हुए हैं, जिनका इस्तेमाल उनके मूवमेंट और चेहरे के भावों को डिजिटल रूप से रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता है। ये वही कटिंग-एज विजुअल इफेक्ट्स टेक्नोलॉजी है जिसका इस्तेमाल ‘अवतार’ और ‘एवेंजर्स’ जैसी फिल्मों में किया गया है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: अल्लू अर्जुन हुए भीड़ का शिकार, पत्नी को बचाने की कोशिश करते दिखे पुष्पा
कुणाल कपूर का रोल: फिल्म में इंद्रदेव का किरदार निभा रहे कुणाल कपूर मोशन-कैप्चर गियर पहने नजर आए हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि इस टेक्नोलॉजी से उनके पौराणिक किरदार का विजुअल प्रभाव कई गुना बढ़ जाएगा और वीएफएक्स के माध्यम से उनका चित्रण बेहद भव्य होगा।
Just like the #Avatar movie is being shot, the #Ramayana movie has been shot using motion capture technology🔥 The second picture features Kunal Kapoor,who will play the role of Lord Indra in the film💥 We will see Ramayana come alive on the big screen, this will be a benchmark pic.twitter.com/Z1bWd1bOw0 — DEOL PRABH💞 (@Prabhdeol101125) January 3, 2026
‘रामायणम्‘ का बजट 4000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, और मोशन कैप्चर तकनीक का इस्तेमाल साफ दर्शाता है कि मेकर्स इस फिल्म को विजुअल भव्यता के मामले में ग्लोबल स्टैंडर्ड पर ले जाना चाहते हैं। नितेश तिवारी की यह कोशिश भारतीय सिनेमा में तकनीकी क्रांति लाने का संकेत है।
हाल ही में, हॉलीवुड निर्देशक जेम्स कैमरून ने भी इस तरह की तकनीक की महत्ता पर जोर दिया था। उन्होंने कहा था कि अगली पीढ़ी के फिल्ममेकर्स को फिल्म बनाने में सक्षम बनाने पर विशेष ध्यान देना चाहिए, और वीएफएक्स तथा जनरेटिव एआई इसमें मदद कर सकता है। नितेश तिवारी का यह कदम भारतीय सिनेमा को विश्व मंच पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करता है।
यह महाकाव्य दो पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा: पहला पार्ट दिवाली 2026 में, जबकि दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में रिलीज होगा। फिल्म में कलाकारों की एक लंबी और दमदार लिस्ट है, जो इन किरदारों को पर्दे पर जीवंत करेंगे:
इस फिल्म की स्टार कास्ट और अत्याधुनिक तकनीक का संयोजन दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर रहा है।






