रकुल प्रीत सिंह (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Rakul Preet Singh Visit Siddhivinayak Temple: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म की रिलीज से ठीक एक दिन पहले एक्ट्रेस मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने गणपति बप्पा से अपनी नई फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया।
रकुल ने खुद सोशल मीडिया पर मंदिर से अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में वह येलो ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद ग्रेसफुल नजर आ रही हैं। उनके हाथों में फूलों की माला और चेहरे पर शांति का भाव साफ झलक रहा है। एक्ट्रेस ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा कि “आशीर्वाद लेने के लिए बप्पा के दरबार में। कल ‘दे दे प्यार दे 2’ रिलीज हो रही है, आप सबका प्यार और आशीर्वाद चाहिए। गणपति बप्पा मोरया!”
रकुल का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। ‘दे दे प्यार दे 2’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है और इसमें रकुल के साथ अजय देवगन, आर माधवन, जावेद जाफरी, और मीजान जाफरी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
यह फिल्म एक कॉमेडी-रोमांटिक ड्रामा है, जो 2019 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल है। पहले भाग में रकुल और अजय देवगन की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, जबकि तब्बू ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से कहानी को गहराई दी थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘दे दे प्यार दे 2’ के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8 से 10 करोड़ रुपये की कमाई करने की उम्मीद है। चूंकि फिलहाल बड़े बजट की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है, इसलिए इसे शुरुआती हफ्ते में अच्छा फायदा मिल सकता है।
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 19: गौरव खन्ना बने नंबर 1, फरहाना भट्ट दूसरे नंबर पर, जानें इस हफ्ते कौन होगा बेघर?
रकुल की यह फिल्म अरबाज खान की हॉरर फिल्म ‘त्रिघोरी’ से क्लैश करेगी, जिसमें रितुपर्णा सेनगुप्ता, महेश मांजरेकर और आदित्य श्रीवास्तव नजर आएंगे। फैंस अब बप्पा के आशीर्वाद और रकुल की मेहनत से सजी इस फिल्म से वही एंटरटेनमेंट की उम्मीद कर रहे हैं जो पहले पार्ट ने दिया था।