धागो से बांधा से लेकर बहना ने भाई के कलाई से तक, इन गानों के बिना फीका है रक्षाबंधन का त्यौहार
Bhai Behan Songs: रक्षाबंधन की तैयारी पूरी हो चुकी है। बहनें अपने भाई के कलाई पर कच्चे धागे की डोर और अपना स्नेह बांधने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसी बीच बहनें अपने गानों की प्ले लिस्ट के लिए रक्षाबंधन के बेहतरीन गीतों का चुनाव भी कर रही हैं। रक्षाबंधन के मौके पर नए और पुराने गानों की पूरी लिस्ट मौजूद है। इनमें से कुछ गाने ऐसे हैं जिनके बिना रक्षाबंधन अधूरा लगता है। बहन ने भाई के कलाई पर प्यार बांधा है से लेकर धागों से बांधा कुछ ऐसे गीत हैं, जो बहन भाई के पसंदीदा गीतों की लिस्ट में सबसे ऊपर होते हैं।
रक्षाबंधन के लिए बॉलीवुड के गीतों की अगर बात करें तो सैकड़ो गाने मौजूद हैं, लेकिन इनमें से कुछ चुनिंदा गाने हैं, जिनके बिना रक्षाबंधन अधूरा सा लगता है। इन गानों के बिना रक्षाबंधन की रंगत फीकी लगती है। आइए उन्हीं गानों की लिस्ट पर नजर दौड़ाते हैं, अगर आपने इन गानों को अपनी प्लेलिस्ट में शामिल नहीं किया है, तो अभी मौका है इसे फौरन शामिल कर लीजिए।
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan Special Movies: रक्षाबंधन पर देखें- भाई बहन के अटूट प्यार को दिखाती ये फिल्में
सन 1971 में आई फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा, जिसमें देवानंद और जीनत अमान ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में भाई-बहन पर फिल्माया गया एक गाना बेहद लोकप्रिय हुआ था। गाने के बोल थे फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है। किशोर कुमार और लता मंगेशकर की आवाज में यह गीत आज भी रक्षाबंधन की जान बन जाता है।
1974 में आई फिल्म रेशम की डोरी में धर्मेंद्र ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है गीत बेहद लोकप्रिय हुआ था और यह गीत भी रक्षाबंधन के मौके पर बहन और भाइयों की पहली पसंद होता है।
यह गीत 1959 में आई फिल्म छोटी बहन का है। इस फिल्म में बलराज साहनी ने अहम भूमिका निभाई थी। गाने में आशा भोसले की आवाज है। इस गाने को रक्षाबंधन के मौके पर जरूर बजाया जाता है।
नई फिल्मों की अगर बात करें तो 2022 में रक्षाबंधन नाम की एक फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने अहम भूमिका निभाई थी, जिनकी चार बहनें होती हैं और वह उनकी रक्षा करने का जिम्मा उठाते हैं। इस फिल्म में एक गाना है धागों से बंधा यह गाना भी रक्षाबंधन के मौके पर अधिक सुने जाने वाले गानों की लिस्ट में सबसे ऊपर है।