मुंबई: बॉलीवुड ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। ऐसे में एक बार फिर एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, खबरें आ रही हैं कि रितेश सिंह और आदिल खान दुर्रानी के बाद अब राखी तीसरी बार शादी करने जा रही हैं। वो भारत में नहीं, बल्कि पाकिस्तानी एक्टर के साथ। इसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया है।
राखी सावंत एक इवेंट में शामिल होने के लिए पाकिस्तान पहुंची थीं। जहां से उनके फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। इसी बीच उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में किया है। उन्हें अब एक दूल्हा भी मिल गया है। जी हां, अभिनेत्री तीसरी शादी करने जा रही हैं।
राखी ने शादी से लेकर हनीमुन तक बताया प्लान
राखी सावंत ने ऐलान किया है कि वह पाकिस्तानी शख्स डोडी खान के साथ तीसरा निकाह करने जा रही हैं। उन्होंने शादी से लेकर हनीमून तक का अपना प्लान बताया है। राखी ने बातचीत के दौरान कहा कि, “मुझे इस वक्त बहुत सारे प्रपोजल मिल रहे हैं। जब मैं पाकिस्तान गई तो मैंने देखा कि मेरी पिछली शादियों में मुझे किस तरह से परेशान किया गया था और अब मैं निश्चित रूप से आए प्रपोजल में से किसी एक को ही चुनूंगी।”
एक्ट्रेस ने आगे अपनी शादी के प्लान के बारे मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, “भारतीय और पाकिस्तानी एक-दूसरे के बिना बिल्कुल नहीं रह सकते हैं और मुझे भी पाकिस्तानी लोग बेहद पसंद हैं और वहां पर मेरे काफी सारे फैंस हैं। लेकिन ये शादी इस्लामिक रीति-रिवाज के साथ पाकिस्तान में होगी और ग्रैंड रिसेप्शन भारत में होगा। इसके बाद हनीमून के लिए हम स्विट्जरलैंड या फिर नीदरलैंड जाएंगे।” इस दौरान राखी ने ये भी बताया कि शादी के एक्ट्रेस और डोडी खान बाद दुबई में सेटल हो जाएंगे।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कौन हैं राखी तीसरे पति?
आपको बता दें, राखी सावंत को जिस पाकिस्तानी शख्स ने प्रपोज किया है, वो डोडी खान हैं। डोडी खान के इंस्टाग्राम प्रोफाइल आप देखेंगे, तो वह पेशे से एक्टर और प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने खुद को फिटनेस फ्रीक भी बताया है। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर उन्हें 22 हजार लोग फॉलो करते हैं। डोडी से पहले राखी ने दो शादियां की थीं। पहली शादी रितेश और दूसरी शादी आदिल खान से हुई थी। लेकिन दोनों से उनका तलाक हो गया था।