राखी सावंत का भारत लौटने का ऐलान, तमन्ना भाटिया पर कसा तंज, बोलीं- 'OG तो हम ही हैं'
Tamannaah Bhatia Rakhi Sawant: ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर अभिनेत्री राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने हाल ही में भारत लौटने और अपने कमबैक के लिए तैयार होने का ऐलान किया है। अपने पॉपुलर डांस नंबर्स यानी आइटम सॉन्ग्स के लिए पहचानी जाने वाली राखी ने अब बॉलीवुड की हीरोइनों पर तंज कसा है, जो इन दिनों आइटम नंबर कर रही हैं और सुर्खियां बटोर रही हैं। राखी का यह बयान खासकर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) के हालिया आइटम सॉन्ग्स को लेकर आया है।
फिल्मीज्ञान के साथ एक इंटरव्यू में जब राखी सावंत को बताया गया कि फैंस का मानना है कि तमन्ना के आइटम सॉन्ग्स में वह बात नहीं है, जो राखी के गानों में होती थी, तो उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया।
राखी सावंत ने तमन्ना भाटिया और अन्य हीरोइनों पर तंज कसते हुए कहा, “ये लोग हम लोगों को देख-देख कर आइटम सॉन्ग करना सीख गए। ये पहले हीरोइन बनना चाहते थे, जब इनका हीरोइन वाला करियर नहीं चला, तो इन्होने हमारे पेट पर लात मार के आइटम सॉन्ग करने लग गए। शर्म करो।” राखी ने खुद को ‘ओरिजनल गैंगस्टर’ (OG) बताते हुए यह भी ऐलान किया कि अब वह खुद हीरोइन बनेंगी।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: ‘पेटीकोट पहना है और ब्लाउज नहीं है’, मालती चाहर ने खोले तान्या के राज
राखी सावंत और उनके पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) का तलाक कुछ समय पहले काफी चर्चा में रहा था। राखी के लगाए गए कई चौंकाने वाले आरोपों के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया था। कोर्ट की कार्यवाही के दौरान राखी दुबई शिफ्ट हो गई थीं।
राखी और आदिल ने हाल ही में आपसी सहमति से कोर्ट के बाहर ही सभी मुद्दों को सुलझा लिया है, क्योंकि दोनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते थे। राखी सावंत के यह बयान देने के बाद कि उन्हे कानूनी कार्यवाही खत्म करने पर कोई आपत्ति नहीं है, बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस केस को रद्द कर दिया।
वर्क फ्रंट की बात करे तो राखी सावंत हाल ही में ‘धमाल विद पति पत्नी और पंगा’ शो में नजर आई हैं। उन्होंने अपनी ड्रामेटिक एंट्री से शो में माहौल बना दिया। अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी की सेलिब्रेशन के दौरान राखी ने अभिषेक को देखकर नाटकीय अंदाज में ऐलान कर दिया कि उन्हे अपना नया पति मिल गया है।