राखी सावंत (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Rakhi Sawant Viral Video With Sana Khan: ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लंबे समय बाद भारत लौटीं राखी ने आते ही लाइमलाइट लूट ली। हाल ही में वह एक्ट्रेस सना खान के रमजान स्पेशल पॉडकास्ट ‘रौनक-ए-रमजान’ का हिस्सा बनीं, जहां उन्होंने अपनी धार्मिक जिंदगी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए। शो का एपिसोड रमजान के दौरान यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा, लेकिन उससे पहले राखी, सना खान और मुफ्ती अनस सैयद की बातचीत का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।
इस बातचीत में राखी सावंत ने बताया कि वह नियमित रूप से पांच वक्त की नमाज अदा करती हैं और जकात के पैसों से जरूरतमंद लोगों को उमराह के लिए भेजती हैं। राखी ने कहा कि रोजा सिर्फ इबादत नहीं, बल्कि अंदर की बीमारियों को भी खत्म करता है। उनके इस बयान ने लोगों का ध्यान खींच लिया।
सना खान ने भी राखी की तारीफ करते हुए बताया कि रमजान के दौरान राखी उन्हें अक्सर मैसेज और वॉइस नोट भेजती हैं। वह पूछती हैं कि किस वक्त क्या पढ़ना चाहिए और कौन-सी इबादत सही रहेगी। सना के मुताबिक, सीखने की लगन ही इंसान को बेहतर बनाती है और राखी इस रास्ते पर पूरी ईमानदारी से चल रही हैं।
राखी ने यह भी खुलासा किया कि वह अब तक आठ बार उमराह कर चुकी हैं। दुबई में रहने के दौरान उन्होंने 20 से ज्यादा ऐसे लोगों को उमराह भेजा, जो आर्थिक रूप से यह सफर नहीं कर सकते थे। राखी ने कहा कि वह अपनी जकात का इस्तेमाल हमेशा इसी नेक काम के लिए करती हैं और आगे भी ऐसा करती रहेंगी।
ये भी पढ़ें- Anupamaa Twist: आग में कूदेगी अनु, रजनी की साजिश पड़ेगी उलटी, सामने आएगा खौफनाक सच
मुफ्ती अनस सैयद ने बताया कि राखी कई बार रात के दो बजे भी मैसेज कर देती हैं, क्योंकि वह किसी भी धार्मिक काम को बिना सही जानकारी के नहीं करना चाहतीं। वह इस्लामिक नियमों को उसी तरह फॉलो करना चाहती हैं, जैसा बताया गया है।
बता दें कि राखी सावंत ने निकाह के बाद धर्म परिवर्तन कर अपना नाम फातिमा रखा था। भले ही उनकी निजी जिंदगी विवादों से भरी रही हो, लेकिन इस बातचीत में राखी का बदला हुआ और गंभीर रूप देखने को मिला, जिसने लोगों को हैरान कर दिया।