राजकुमार राव की मालिक ने मारी सुपरहिट एंट्री
Maalik beats Superman: राजकुमार राव की दमदार परफॉर्मेंस और अलग कहानियों की समझ एक बार फिर रंग लाई है। 11 जुलाई 2025 को रिलीज हुई फिल्म ‘मालिक’ ने न सिर्फ दर्शकों का ध्यान खींचा है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर ‘सुपरमैन’ को भी कड़ी टक्कर दी है। हैरानी की बात यह है कि हिंदी वर्जन में तो ‘मालिक’ ने ‘सुपरमैन’ को पछाड़ भी दिया है।
राजकुमार राव ने कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म ‘भूल चूक माफ’ से दर्शकों को एंटरटेन किया और अब एक्शन-थ्रिलर ‘मालिक’ के जरिए उन्होंने अपना नया अंदाज़ पेश किया है। पहले दिन फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और दूसरे दिन की सुबह 8:05 बजे तक 3.67 करोड़ रुपये और जोड़ते हुए फिल्म ने दो दिन में कुल 7.42 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह आंकड़ा शुरुआती है और फाइनल आंकड़े आने के बाद इसमें और इज़ाफा हो सकता है।
हालांकि, जब ‘सुपरमैन’ जैसी मेगा बजट और ग्लोबल अपील वाली फिल्म भी उसी दिन रिलीज हुई हो, तो ‘मालिक’ के लिए यह प्रदर्शन और भी खास हो जाता है। ‘सुपरमैन’ ने इंडिया में ओपनिंग डे पर 6.9 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन इसमें से 5 करोड़ रुपये इंग्लिश वर्जन से आए थे। जबकि हिंदी वर्जन ने केवल 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की। ऐसे में स्पष्ट है कि हिंदी भाषी दर्शकों ने ‘सुपरमैन’ की बजाय ‘मालिक’ को ज्यादा पसंद किया है।
फिल्म के निर्देशन की कमान पुलिकत ने संभाली है और इसमें राजकुमार राव के साथ सौरभ सचदेवा, प्रोसेनजीत चटर्जी, सौरभ शुक्ला, स्वानंद किरकिरे और मानुषी छिल्लर जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। सभी की परफॉर्मेंस को दर्शक सराह रहे हैं। फिल्म का बजट 54 करोड़ रुपये है और इसे हिट घोषित होने के लिए कम से कम 100 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी। लेकिन जिस रफ्तार से फिल्म ने शुरुआत की है, वह प्रोड्यूसर्स और मेकर्स को उम्मीद की किरण दे रही है।
ये भी पढ़ें- पेशावर में एक और सिनेमा हॉल ढहा, खत्म होने के कगार पर पाकिस्तान का फिल्म कल्चर
इस मुकाबले में एक और दिलचस्प बात यह रही कि ‘मालिक’ एक भारतीय स्टोरीलाइन और संवेदनशील मुद्दों से जुड़ी फिल्म है, जबकि ‘सुपरमैन’ एक हाई-फाई विजुअल एक्सपीरियंस है। इसके बावजूद अगर हिंदी दर्शक ‘मालिक’ की ओर झुकते हैं, तो यह भारतीय सिनेमा की कंटेंट-पॉवर को दर्शाता है। आने वाले रविवार और सोमवार का बॉक्स ऑफिस रिजल्ट बताएगा कि क्या ‘मालिक’ वाकई में एक लॉन्ग रनर फिल्म बनेगी या नहीं। लेकिन फिलहाल के लिए, यह कहना गलत नहीं होगा कि राजकुमार राव की ‘मालिक’ ने वाकई बॉक्स ऑफिस पर मालिकाना हक जमा लिया है।