भूल चूक माफ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: राजकुमार राव आज बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद और दमदार अभिनेताओं में गिने जाते हैं। एक आउटसाइडर के तौर पर इंडस्ट्री में कदम रखने वाले राजकुमार ने बिना किसी गॉडफादर के अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर एक खास मुकाम हासिल किया है। शाहरुख खान की तरह उन्होंने भी इंडस्ट्री में जीरो से शुरुआत की और आज वो अपनी हर फिल्म से खुद को बार-बार साबित कर रहे हैं।
अभिनेता की संघर्ष की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं रही। उन्होंने कई इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक समय ऐसा भी था जब उनके पास जेब में केवल 18 रुपये थे। खाने के लिए उन्हें फ्रूटी और पारले जी बिस्किट से काम चलाना पड़ता था। लेकिन वक्त ने करवट ली और आज उनके खाते में ‘स्त्री’, ‘न्यूटन’, ‘शाहिद’ और अब ‘भूल चूक माफ’ जैसी सबसे बड़ी हिट फिल्में हैं।
11वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को चौंका दिया है। वामिका गब्बी के साथ उनकी जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया। करण शर्मा के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 45.41 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। दूसरे वीकेंड में फिल्म ने 15.19 करोड़ रुपये जोड़े और अब तक यह फिल्म 61.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।
ये भी पढ़ें- ‘दूसरों को नीचा दिखाना मेरा काम नहीं…’, ट्रोलिंग से बेफिक्र धनश्री वर्मा ने चहल से तलाक के बाद तोड़ी चुप्पी
सिर्फ इतना ही नहीं, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी जबरदस्त रहा है। 10 दिनों में ही फिल्म ने ग्लोबली 72.15 करोड़ रुपये कमा लिए थे और अब 6:40 बजे तक के सैकनिल्क आंकड़ों के मुताबिक इसका कलेक्शन 75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपने बजट का लगभग 150 प्रतिशत वसूल लिया है।
इन फिल्मों को कमाई में किया पीछे
‘भूल चूक माफ’ अब राजकुमार राव की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इससे पहले ‘स्त्री 2’ ने इंडिया में 597.99 करोड़ और ‘स्त्री’ ने 129.83 करोड़ रुपये कमाए थे। खास बात यह भी है कि यह फिल्म उस वक्त रिलीज हुई जब बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की ‘रेड 2’ और टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ जैसी फिल्मों का दबदबा था। हालांकि, राजकुमार राव एक बार फिर साबित कर चुके हैं कि असली टैलेंट किसी भी मुकाबले में पीछे नहीं रहता।