भूल चूक माफ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह फिल्म न सिर्फ सिनेमाघरों में टिक पाई है, बल्कि भारी कॉम्पिटीशन के बावजूद शानदार कलेक्शन करते हुए 7 दिनों में अपने बजट के करीब पहुंच गई है।
फिल्म को रिलीज हुए आज 7 दिन हो चुके हैं। इस दौरान ‘भूल चूक माफ’ ने अजय देवगन की ‘रेड 2’ और हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज की ‘मिशन इंपॉसिबल’ को भी डेली कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है। यही नहीं, यह फिल्म बॉलीवुड की कई दूसरी बड़ी फिल्मों को भी कलेक्शन के मोर्चे पर पछाड़ चुकी है।
‘भूल चूक माफ’ के कमाई का आंकड़ा
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ‘भूल चूक माफ’ ने 7 दिनों में कुल 44 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, सातवें दिन खबर लिखे जाने तक फिल्म ने करीब 3.25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया। इस तरह फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 44 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। हालांकि, यह आंकड़ा दिन खत्म होने तक और बढ़ सकता है।
फिल्म का बजट करीब 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और सैकनिल्क की रिपोर्ट मानें तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 53.25 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। यानी फिल्म ने एक हफ्ते के अंदर अपना पूरा बजट निकाल लिया है।
ये भी पढ़ें- राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ ने मचाया धमाल, कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ की शानदार कमाई
कई फिल्मों को छोड़ा पीछे
राजकुमार राव की यह फिल्म इस साल रिलीज हुई कई फिल्मों से आगे निकल गई है। ‘भूल चूक माफ’ ने ‘द डिप्लोमैट’, ‘क्रेजी’, ‘बैडऐस रविकुमार’, ‘देवा’, ‘आजाद’, ‘लवयापा’, ‘इमरजेंसी’, ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’, ‘फतेह’ और ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ जैसी 10 फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया है।
हालांकि ‘छावा’, ‘स्काई फोर्स’, ‘केसरी 2’, ‘जाट’ और ‘सिकंदर’ जैसी कुछ बड़ी फिल्मों के कलेक्शन को यह फिल्म अभी टक्कर नहीं दे पाई है। लेकिन जिस रफ्तार से ‘भूल चूक माफ’ आगे बढ़ रही है, उससे लगता है कि आने वाले दिनों में ये फिल्म कई और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है।
फिल्म के साथ रिलीज हुईं ‘केसरी वीर’ और ‘कपकपी’ जैसी छोटी फिल्मों का तो मुकाबला ही नहीं रहा, क्योंकि ये 5 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं पार कर सकीं।