रजनीकांत और विष्णु मंचू (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: साउथ इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कन्नप्पा’ लंबे वक्त से सुर्खियों में है। फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म से बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार साउथ सिनेमा में दमदार एंट्री करने जा रहे हैं और फिल्म में भगवान शिव की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
इसके साथ ही फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं विष्णु मंचू और यह एक पौराणिक-धार्मिक कथा पर आधारित ग्रैंड विजुअल ट्रीट के रूप में दर्शकों के सामने पेश होने वाली है।
दरअसल, ‘कन्नप्पा’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया और उसे काफी सराहना मिल रही है। इसी बीच फिल्म को लेकर पहला रिव्यू भी सामने आया है – और वो भी किसी और का नहीं बल्कि साउथ के थलाइवा रजनीकांत का। रजनीकांत ने प्राइवेट स्क्रीनिंग में फिल्म देखी और इसके बाद उनके रिएक्शन ने फिल्म की टीम के चेहरे पर मुस्कान ला दी।
विष्णु मंचू ने रजनीकांत संग शेयर की तस्वीरें
फिल्म के हीरो विष्णु मंचू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपने भाव साझा करते हुए लिखा कि “कल रात रजनीकांत अंकल ने ‘कन्नप्पा’ देखी। फिल्म खत्म होते ही उन्होंने मुझे गले लगा लिया और कहा कि उन्हें फिल्म बेहद पसंद आई। यह मेरे करियर का बेहद इमोशनल मोमेंट था। 22 सालों से मैं इस पल का इंतजार कर रहा था।”
Last night, @rajinikanth uncle watched #Kannappa. After the film, he gave me a tight hug. He told me that he loved #Kannappa. I’ve been waiting 22 years as an actor for that hug!!! Today, I feel encouraged. Humbled. Grateful. #Kannappa is coming on 27th June and I can’t wait… pic.twitter.com/HDYlLuDsdc — Vishnu Manchu (@iVishnuManchu) June 16, 2025
फिल्म में मोहन बाबू, मोहनलाल, प्रभास, और काजल अग्रवाल जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे। यह फिल्म एक वॉरियर की जर्नी को दिखाती है, जो शुरुआत में नास्तिक होता है, लेकिन बाद में भगवान शिव का परम भक्त बन जाता है।
ये भी पढ़ें- तलाक के चलते कंगाल हुए तरुण मनसुखानी, महंगी एलिमनी से कर्ज में डूबे, फिर 18 साल बाद इस फिल्म से मारी दमदार एंट्री
‘कन्नप्पा’ की कहानी
कहानी थिन्नन (विष्णु मंचू) नाम के एक वीर योद्धा की है, जो अपने गांव की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहता है। अपने संघर्षों और अनुभवों के दौरान वह ऐसे मोड़ पर पहुंचता है, जहां उसकी आस्था भगवान शिव में परिवर्तित होती है। ट्रेलर में जहां एक ओर भव्य वीएफएक्स और ऐतिहासिक माहौल दिखाया गया है, वहीं अक्षय कुमार का शिव अवतार दर्शकों को रोमांचित करता है।
इस दिन थिएटर में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और उम्मीद की जा रही है कि यह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका करेगी। रजनीकांत जैसे लीजेंड की सराहना मिलने के बाद ‘कन्नप्पा’ के लिए फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।