कुली (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Coolie Movie: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत अक्सर अपनी फिल्मों से धमाल मचाते रहते हैं। वहीं इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फिल्म ‘कुली’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं और उनके फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, यह फिल्म 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक मानी जा रही है। साथ ही इस फिल्म में पहली बार बड़े पर्दे पर रजनीकांत और आमिर खान की जोड़ी देखने को मिलेगी।
दरअसल, मेकर्स भी फिल्म की पब्लिसिटी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उनकी मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। दरअसल, फिल्म की पूरी कहानी कथित तौर पर इंटरनेट पर लीक हो गई है, जिससे फिल्म के सस्पेंस और सरप्राइज एलिमेंट को बड़ा झटका लगा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेटरबॉक्स्ड और फैंडैंगो जैसी इंटरनेशनल वेबसाइट्स पर ‘कुली’ की कहानी और रजनीकांत का किरदार लीक हो गया है। लीक हुए सारांश के अनुसार, रजनीकांत फिल्म में देवा नामक एक बुजुर्ग स्मगलर का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने पुराने माफिया गैंग को फिर से एकजुट करने की कोशिश करता है।
फिल्म की कहानी अपराध, लालच और समय के खेल के इर्द-गिर्द घूमती है। बताया गया है कि देवा कुछ प्राचीन घड़ियों में छिपी टेक्नोलॉजी की मदद से अपने पुराने साम्राज्य को फिर से खड़ा करने की कोशिश करता है, लेकिन उसकी ये कोशिश कई बड़ी घटनाओं को जन्म देती है।
ये भी पढ़ें- Housefull 5 ओटीटी पर रिलीज, जानें दोनों पार्ट देखने के लिए क्या है ट्विस्ट
इसके आलावा ये भी बताया जा रहा है कि ‘कुली’ का जो बजट है वो करीब 350 से 400 करोड़ रुपये के बीच है। ऐसे में स्क्रिप्ट लीक होने से न केवल फिल्म के प्रमोशनल प्लान्स पर असर पड़ सकता है, बल्कि ओपनिंग कलेक्शन भी प्रभावित हो सकता है। खास बात यह है कि यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज हो रही है और उसी दौरान ‘वॉर 2’ भी सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है, जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर जैसे सुपरस्टार हैं।
आपको बता दें, अभी तक मेकर्स की तरफ से लीक को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यह कहानी कितनी सच है, इसका पता तो फिल्म की रिलीज के बाद ही चलेगा। लेकिन यदि लीक स्क्रिप्ट फिल्म की असली कहानी से मेल खाती है, तो यह ‘कुली’ की सफलता पर बड़ा असर डाल सकती है।