राज निदिमोरु की पत्नी श्यामली का क्रिप्टिक पोस्ट हुआ वायरल
Raj Nidimoru Wife Shyamali Dey Cryptic Post: सामंथा रुथ प्रभु राज निदिमोरु के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच उन्होंने अमेरिका में हुए एक आयोजन की तस्वीर साझा करके सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया।
सामंथा रुथ प्रभु ने राज निदिमोरु के साथ अमेरिका में ली गई अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की, तो सभी ने कहा कि रिश्ता कंफर्म हो गया है। इसी बीच राज निदिमोरु पत्नी श्यामली डे की पोस्ट चर्चा में आ गई है। उन्होंने भगवद गीता की बात की है, लेकिन यह ज्ञान किसके लिए है? सोशल मीडिया यूजर्स से ये बात छिपी नहीं है।
ये भी पढ़ें- शेफाली जरीवाला की मौत का बनाया मजाक, पायल रोहतगी पर भड़के यूजर्स
श्यामली डे ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया गीता का ज्ञान
श्यामली डे ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया, जिसमें लिखा था, वहां जा चुकी हूं, कर चुकी हूं। पर इस पोस्ट को उन्होंने तुरंत डिलीट भी कर दिया। इसके बाद उन्होंने धर्म पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें अर्जुन ने कृष्णा से पूछा जीत या हार मायने नहीं रखता, तो क्या मायने रखता है? जवाब में श्री कृष्ण अर्जुन से कहते हैं सिर्फ धर्म मायने रखता है। ये गीता का ज्ञान है लेकिन सवाल ये है कि ये किससे पूछा जा रहा है।
राज निदिमोरु के लिए की गई श्यामली डे की यह पोस्ट
अगली तस्वीर में श्यामली ने एक और नोट शेयर किया, जिसमें गोल्डन रूल्स ऑफ लाइफ लिखा हुआ था। इस नोट में धर्म की स्थिति के बारे में बताया गया था कि किसी दूसरे व्यक्ति के व्यवहार के आधार पर काम नहीं करना चाहिए। कुल मिलाकर श्यामली डे की यह पोस्ट पति राज निदिमोरु और सामंथा रुथ प्रभु के लिए की गई है, ऐसा माना जा रहा है, हालांकि उन्होंने पोस्ट में या कैप्शन में किसी के नाम का जिक्र नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि उन्होंने धर्म की बात कहकर सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु पर निशाना साधा है इससे पता चलता है कि वह दोनों के बीच रिलेशनशिप को लेकर चल रही खबरों से खुश नहीं हैं।