शिल्पा शेट्टी के बचाव में उतरे राज कुंद्रा, क्रोएशिया में हुई लड़ाई का बताया कारण
शिल्पा शेट्टी एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में आ गई, वीडियो में वह एक विदेशी महिला पर बुरी तरह से भड़कते हुए नजर आई है। सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी का यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ, लोग शिल्पा शेट्टी के बर्ताव को लेकर उन्हें भला बुरा कहते हुए नजर आए। दरअसल शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में क्रोशिया में अपने जन्मदिन का जश्न मनाया। वहां से उनकी तस्वीर और वीडियो भी वायरल हुआ था, लेकिन 9 जून को एक रेस्टोरेंट से जब उनका झगड़ा वाला यह वीडियो वायरल हुआ, तो लोग इस पर तेजी से रिएक्ट करने लगे, मामला बढ़ते देख राज कुंद्रा को मामले की सच्चाई बताने सामने आना पड़ा।
राज कुंद्रा ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने क्रोशिया के एक रेस्टोरेंट में करीब 1 साल पहले ही अपनी जगह को सुरक्षित कर लिया था। लेकिन जब वह तय समय पर वहां पहुंचे तो उनकी बुक की गई टेबल पर कोई और बैठा हुआ था। राज कुंद्रा ने बताया कि एजेंट के डबल बुकिंग की वजह से यह निराशाजनक घटना हुई। मैं वहां अपने माता-पिता, सास और 20 मेहमानों के साथ इंतजार कर रहा था।
ये भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला की डॉक्यूमेंट्री पर पिता बलकौर सिंह को झटका, कोर्ट ने रोक लगाने से किया इनकार
जब मैंने रेस्टोरेंट के मैनेजमेंट के सामने अपनी चिंता ताहिर की तो हमें खामोश रहने के लिए कहा गया और इसी पर शिल्पा शेट्टी का गुस्सा फूट गया। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को लेकर चर्चा में आ गई है और अब करण कुंद्रा ने उस घटना के पीछे की सच्चाई को बताने का प्रयास किया है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि क्रोएशिया के एक रेस्टोरेंट के प्रांगण में काफी लोग इंतजार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं शिल्पा शेट्टी भी अपने मेहमानों के साथ खड़ी हैं और अपने बुक किए गए टेबल पर जाने का इंतजार कर रही हैं, लेकिन उनके इंतजार की घड़ी इतनी लंबी हो गई कि उनके सब्र का बांध ही टूट गया और उन्होंने गुस्से में आकर एक महिला के साथ तीखी बहस कर ली और यह सब कुछ वीडियो में रिकॉर्ड हो गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग शिल्पा शेट्टी को अच्छा बर्ताव करने की सलाह देने लगे थे।