नादिरा बब्बर को हिंदू बनाना चाहता था राज बब्बर का परिवार, बेटी ने किया था खुलासा (सौ. सोशल मीडिया)
मुंबई: राज बब्बर ने नादिरा बब्बर से इंटरफेथ शादी की थी, जो उस समय कॉमन बात नहीं थी। राज ने जब नादिरा से शादी की थी, तब वे इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। उस समय नादिरा ने उनका साथ दिया। इसके परिणामस्वरूप एक्टर ने नादिरा का साथ तब दिया जब राज के परिवार वाले नादिरा का धर्म परिवर्तन करना चाहते थे। राज हिंदू थे और नादिरा मुस्लिम थीं। राज के घर वाले चाहते थे कि नादिरा हिंदू धर्म अपना ले, पर एक्टर ने ऐसा नहीं होने दिया।
नादिरा और राज की बेटी ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है। जूही बब्बर ने अपने परिवार वालों के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे उनके घरवाले दोनों धर्मों को नहीं अपना रहे थे। उन्होंने बताया कि वे दोनों रीति-रिवाज का सम्मान करते थे। राज का परिवार चाहता था कि शादी के बाद नादिरा धर्म परिवर्तन कर निर्मला या निर्देश जैसा कोई नाम रख ले। जूही ने ऐसा होने से रोकने का श्रेय अपने नाना को दिया।
जूही ने बातचीत के दौरान बताया कि ‘हम भारतीयता के प्रतीक हैं। हम बस एक ईसाई लड़की के परिवार में शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि हमारे घर में सभी धर्म हों। हम सभी धर्मों से ताल्लुक रखते हैं।’
जूही ने अपने घर के माहौल के बारे में जिक्र किया और बताया कि वे बेहद खूबसूरत माहौल में पली-बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि ‘हम दिवाली और ईद दोनों एक ही उत्साह के साथ मनाते हैं। ऐसा एक भी त्योहार नहीं है जहां हमारे माता-पिता दोनों मौजूद न हों। मैं यह नहीं कहूंगी कि हम बहुत धार्मिक परिवार हैं, लेकिन हम गहराई से सांस्कृतिक हैं। सभी त्योहारों, जन्मदिनों और नए साल पर पूरे परिवार का एक साथ रहना हमारी संस्कृति का हिस्सा है। जब बाकी लोग 31 दिसंबर को दोस्तों के साथ बाहर पार्टी करते हैं, हम घर पर एक साथ रहते हैं।’
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जब जूही से पूछा गया कि धार्मिक मतभेद के कारण नादिरा और राज के रिश्ते में किसी प्रकार का मनमुटाव हुआ क्या? तो जूही ने सीधा जवाब दिया नहीं। उन्होंने इसके लिए दोनों की आपसी समझदारी की बात की। जूही ने कहा कि ‘मेरे नाना-नानी, सज्जाद ज़हीर और रज़िया सज्जाद ज़हीर, कामरेड थे। वे आमतौर पर उपवास नहीं करते थे लेकिन ईद मनाते थे। भले ही मेरे दादाजी हर रोज नमाज़ नहीं पढ़ते थे, फिर भी उन्होंने ईद की नमाज़ पढ़ी। उन सभी ने इसका पालन किया।’ जूही ने यह भी कहा कि राज और नादिरा के परिवार भी धार्मिक मतभेदों के बावजूद अच्छा बांड शेयर करते हैं।