मई में दर्शकों को मिलेगा एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज
मुंबई: मई 2025 सिनेमा प्रेमियों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है। इस महीने न केवल बड़े सितारों की बहुप्रतीक्षित फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी जबरदस्त कंटेंट का तड़का लगने वाला है। सिनेमा हॉल से लेकर स्ट्रीमिंग एप्स तक, हर प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के लिए कुछ न कुछ खास है।
महीने की शुरुआत ही बड़े धमाकों से हो रही है। 1 मई को अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर की ‘रेड 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में अजय एक बार फिर ईमानदार आईआरएस अफसर अमय पटनायक के रोल में हैं, जो इस बार भ्रष्ट राजनेता यानी रितेश देशमुख से टकरा रहे हैं। शानदार गानों और जबरदस्त ड्रामा से सजी इस फिल्म को काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
साउथ के सुपरस्टार सूर्या की एक्शन फिल्म ‘रेट्रो’ भी 1 मई को ही रिलीज हुई। कार्तिक सुब्बाराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पूजा हेगड़े और प्रकाश राज जैसे कलाकार हैं, और इसे लेकर तमिलनाडु में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। नानी की फिल्म हिट 3 जोकि क्राइम-थ्रिलर फिल्म है। सिनेमाघरों में आज यानि 1 मई 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदे हैं।
संजय दत्त और मौनी रॉय की हॉरर-कॉमेडी ‘द भूतनी’ 1 मई को सिनेमाघरों में पहुंच चुकी हैं। हालांकि ‘द भूतनी’ को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन बाकी फिल्मों का प्रदर्शन काफी मजबूत रहा है। महीने के आगे की बात करें तो 9 मई को राजकुमार राव और वामिका गब्बी की टाइम-ट्रैवल कॉमेडी ‘भूल चूक माफ़’ रिलीज होगी, जिसकी कहानी हल्दी की रस्म के समय में अटकने से शुरू होती है। वहीं, 16 मई को सूरज पंचोली, सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय की ऐतिहासिक फिल्म ‘केसरी वीर’ सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जो हमीरजी गोहिल की वीरगाथा पर आधारित है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मई का अंत भी हॉरर-कॉमेडी के साथ होगा। 23 मई को ‘कपकपी’ रिलीज होगी, जो मलयालम फिल्म ‘रोमनचैम’ की रीमेक है और इसमें श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर जैसे कलाकार नजर आएंगे। ओटीटी की बात करें तो इस महीने सलमान खान की ‘सिकंदर’ और राधिका आप्टे की ‘सिस्टर मिडनाइट’ जैसी बहुप्रतीक्षित फिल्में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जियो सिनेमा जैसे प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही हैं। इंटरनेशनल कंटेंट का भी जोर रहेगा। इस मई, दर्शकों को एंटरटेनमेंट की भरपूर सौगात मिलने वाली है।