फैंस को पसंद आई अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2'
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की उम्मीद है। फैंस के रिव्यू को देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म साल 2025 की एक और बड़ी हिट साबित होगी। रेड 2 में अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में है।
अजय देवगन एक बार फिर पर्दे पर ईमानदार और सख्त आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के किरदार में लौट आए हैं। सालों पहले रेड में अपने बेधड़क अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस बार रेड 2 में अमय पटनायक की राहें और भी कठिन हो जाती हैं, जब उसका मुकाबला एक अत्यंत शक्तिशाली और चालाक भ्रष्ट राजनेता से होता है, जिसे रितेश देशमुख ने बखूबी निभाया है।
फिल्म की शुरुआत एक हाई-प्रोफाइल रेड से होती है, जो कई रहस्यों का पर्दाफाश करती है। लेकिन जब छापे के बाद भी नतीजे सामने नहीं आते और मीडिया और सत्ता तंत्र मिलकर सच्चाई को दबाने की कोशिश करते हैं, तब अमय पटनायक का संघर्ष कहीं ज्यादा व्यक्तिगत हो जाता है। फिल्म में वाणी कपूर का किरदार भी कहानी में गहराई लाता है। उन्होंने एक खोजी पत्रकार की भूमिका निभाई है, जो अमय की लड़ाई में एक अहम मोड़ बनती है।
#MovieReview: #RAID2 makes a strong and enduring impact, driven by its gripping drama, a formidable antagonist, and a balance between entertainment and intensity.
Rating: ⭐ ⭐ ⭐ ⭐ ✨ @ajaydevgn @Riteishdfc pic.twitter.com/jrEcBKSB71 — Suraj (@MRSURAJ1782) May 1, 2025
अजय देवगन की ‘रेड 2’ फैंस को काफी पसंद आ रही है। ट्विटर पर फिल्म के रुझान आ रहे हैं। कोई इसे बेहतरीन बता रहा है, तो कुछ लोग सिर्फ अजय देवगन की एक्टिंग के बारे में बात कर रहे हैं। फिल्म को दर्शक फुल पैसा वसूल बता रहे हैं। फिल्म की कहानी, एक्टिंग और निर्देशन सबकी तारीफ हो रही है। एक फैन ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि रेड 2 पावरफुल है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सिनेमाघर से बाहर निकलते दर्शक कह रहे हैं कि यह फिल्म न केवल एंटरटेन करती है, बल्कि सोचने पर भी मजबूर करती है। एक दर्शक ने कहा कि ये फिल्म आपको पहले सीन से पकड़ लेती है और अंत तक छोड़ती नहीं। अजय देवगन ने फिर से साबित कर .दिया कि वो क्यों रियल सिनेमा के किंग हैं। रितेश देशमुख की निगेटिव भूमिका को भी लोगों ने सराहा है। उन्होंने जिस प्रभावशाली तरीके से भ्रष्ट नेता का किरदार निभाया है।