राहुल वैद्य ने बोले- तुर्की में परफॉर्म नहीं करेंगे, 50 लाख के ऑफर को मारी लात
राहुल वैद्य भारत के जाने-माने सिंगर हैं और बिग बॉस 14 के फर्स्ट रनर अप रह चुके हैं। राहुल वैद्य हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। विराट कोहली के साथ उनका विवाद बीते दिनों चर्चा का विषय बना रहा, हालांकि दोनों के बीच अब विवाद खत्म हो गया है, लेकिन राहुल एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं, इस बार उन्होंने बताया है कि उन्हें तुर्की की एक शादी में परफॉर्म करने का 50 लाख रुपए का ऑफर मिला था, वो उस ऑफर को ठुकरा चुके हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच बीते दिनों तनाव अपने चरम पर पहुंच गया था। पाकिस्तान की तरफ से आए आतंकियों ने पहलगाम में हमला किया और भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। जिसको लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। तनाव भरे माहौल में तुर्की पाकिस्तान के साथ खड़ा नजर आया। तो भारत में तुर्की को लेकर भी नाराजगी देखने को मिली और तुर्की को बॉयकॉट करने के लिए देशभर में मुहिम चलाई जा रही है। अब उस मुहिम में राहुल वैद्य भी हिस्सा ले चुके हैं।
ये भी पढ़ें- नॉक नॉक कौन है ट्रेलर देख थम गई दर्शकों की धड़कन, नए जमाने का नया क्राइम उड़ा देगा होश
राहुल वैद्य ने अखबार को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें तुर्की की एक शादी में परफॉर्म करने के लिए 50 लाख रुपए का ऑफर मिला था। राहुल ने बताया मैंने उनसे कहा कि कोई भी काम, कोई भी पैसा देश हित से बढ़कर नहीं होता। उन्होंने मुझे और भी ज्यादा ऑफर किया लेकिन मैंने साफ मना कर दिया और बताया कि यह पैसे के बारे में नहीं है। यह मुद्दा उससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है। यह एक व्यक्ति के तौर पर मेरे बारे में नहीं यह मेरे देश के बारे में है और मुझे अपने देश के साथ खड़े रहना है।
राहुल वैद्य ने भारत के लोगों से अपील की है कि तुर्की पर पैसा ना खर्च करें, उन्होंने बताया कि भारतीय लोगों को लगता है कि वह तुर्की में शादी करेंगे तो उन्हें सम्मान मिलेगा। इसी तरह की सोच की वजह से हम तुर्की को बड़ा कारोबार देते हैं। हम उन्हें करोड़ों रुपए का राजस्व दे रहे हैं, इसके जवाब में हमें उनसे क्या मिलता है? हमें ऐसे देश में पैसा नहीं खर्च करना चाहिए जो हमारे प्रति वफादार नहीं है।