राघव जुयाल ने ‘द पैराडाइज’ के लिए बदला लुक
Raghav Juyal in The Paradise: डांसिंग से एक्टिंग की दुनिया में पहचान बना चुके राघव जुयाल अब एक नए और चैलेंजिंग किरदार में नजर आने वाले हैं। वह तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार नानी की अपकमिंग फिल्म ‘द पैराडाइज’ में एक निगेटिव रोल निभाने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन ‘दसरा’ फेम श्रीकांत ओडेला कर रहे हैं और इसे एसएलवी सिनेमाज के बैनर तले सुधाकर चेरुकुरी प्रोड्यूस कर रहे हैं।
फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में शुरू हो चुकी है। राघव ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने लुक ट्रांसफॉर्मेशन की झलक दिखाई। उन्होंने लिखा कि यह इसलिए शेयर कर रहा हूं क्योंकि आप मुझे आखिरी बार इस तरह देखेंगे! मैं अपनी अगली फिल्म ‘द पैराडाइज’ के लिए अपना लुक बदल रहा हूं। जब तक नया लुक सामने नहीं आता, मैं चुप रहूंगा। शूटिंग शुरू हो चुकी है, और मैं बहुत एक्साइटेड हूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मेरा तेलुगु डेब्यू जरूर पसंद करेंगे।
राघव के इस पोस्ट के बाद फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि राघव इस फिल्म में एक खलनायक के रूप में नजर आएंगे, जो नानी के किरदार के लिए एक बड़े खतरे के रूप में उभरेगा। दिलचस्प बात यह है कि ‘द पैराडाइज’ को आठ भाषाओं तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, अंग्रेजी और स्पेनिश में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को पैन-वर्ल्ड रिलीज़ के रूप में पेश किया जा रहा है, जो भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नया आयाम देने की कोशिश है।
कुछ समय पहले राघव को निर्देशक श्रीकांत ओडेला के साथ स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन में देखा गया था। उन्होंने उस दौरान की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की थी। फिल्म में मोहन बाबू भी एक अहम किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म ‘दसरा’ के बाद नानी और श्रीकांत ओडेला की दूसरी कोलैबोरेशन है। राघव जुयाल को फिल्म से जुड़ने की आधिकारिक घोषणा जुलाई 2025 में उनके जन्मदिन पर की गई थी।
ये भी पढ़ें- गोविंदा ने शेयर किया सामंथा फॉक्स के साथ काम करने का मजेदार किस्सा, फैंस हुए रोमांचित
प्रोडक्शन हाउस एसएलवी सिनेमाज ने उस वक्त सोशल मीडिया पर लिखा था कि टीम ‘द पैराडाइज’ की ओर से प्रतिभाशाली अभिनेता राघव जुयाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं। वह एक ऐसे किरदार में नजर आएंगे जो अनोखा होगा और सबको चौंका देगा। राघव ने हाल ही में कहा था कि साउथ इंडियन सिनेमा में यह उनका ड्रीम डेब्यू है। वह इस फिल्म के जरिए अपने करियर का नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं। फिल्म ‘द पैराडाइज’ 26 मार्च 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।